scorecardresearch
 

Touch ID नहीं बल्कि iPhone 8 में मिलेगा यह बड़ा फीचर!

iPhone 8 में होम बटन नहीं होगा ये रिपोर्ट्स तो पहले आ चुकी हैं, लेकिन अब ये खबर है कि इसकी जगह बायोमैट्रिक सेंसर दिया जाएगा. जानिए कैसे करेगा काम.

Advertisement
X
Touch ID
Touch ID

Advertisement

ऐपल अगले आईफोन से होम बटन का कॉन्सेप्ट खत्म कर सकता है. पिछली कुछ रिपोर्ट्स में ऐसी कई बातें सामने आई हैं जिनसे यह साफ होता है कि iPhone 8 में होम बटन की जगह या तो कुछ नया प्रयोग होगा या फिर उसे हटा दिया जाएगा. ऐपल अनालिस्ट मिंग चू को की मानें तो इस बार कंपनी ‘टच आईडी’ को हटा कर फंक्शन एरिया का कॉन्सेप्ट लाएगी.

सवाल ये है कि टच आईडी हटा कर उसकी जगह पर लाया क्या जाएगा. इसका जवाब ताजा रिपोर्ट्स में है. इसके मुताबिक होम बटन की टच आईडी की जगह अगले आईफोन में बायोमैट्रिक रिकॉग्निशन फीचर मिलेगा. मतलब ये कि पहले आप टच आईडी पर फिंगरप्रिंट के जरिए अपना फोन अनलॉक करते थे, लेकिन आने वाले समय में आपके फेस को स्कैन करके आईफोन अनलॉक होगा.

Advertisement

इसे कंपनी फंक्शन एरिया का नाम दे सकती है. रिपोर्ट में समझाया गया है कि फ्रंट फेसिंग कैमरे के पास लेजर सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर लगाया गया है जिसे फेशियल जेस्चर रिकॉग्निशन किया जा सकेगा’

फेश रिकॉग्निशन के अलावा यह भी खबर है कि इसमें आईरिस स्कैनर भी होगा . यानी iPhone 8 में दो रिकॉग्निशन सिस्टम होंगे. हालांकि ऐसी रिपोर्ट्स iPhone 7 से पहले भी आती रही हैं. लेकिन इस बार इन रिपोर्ट्स पर इसलिए भी विश्वास किया जा सकता है, क्योंकि ऐपल ने एक पेटेंट में होम बटन के कुछ नए फंक्शन के लिए आवेदन किया है.

Advertisement
Advertisement