ए साल यानी 2018 की शुरुआत हो चुकी है और ई-कॉमर्स से लेकर कुछ ऑफलाइन स्टोर्स ने ऑफर्स की भी शुरुआत कर दी है.
ऐपल के अथॉराइज्ड स्टोर iStore की वेबसाइट पर यह ऑफर उपलब्ध है. इस ऑफर के तहत अगर आप iPhone X और Apple Watch खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. सिर्फ iPhone X खरीदने पर 8,000 रुपये का ही कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर के लिए आपके पास सिटी बैंक का कार्ड होना जरूरी है.
iPhone X के अलावा iPhone 7, 7 Plus पर भी ऑफर दिया जा रहा है. यह वही ऑफर है जिसके बारे में हमने आपको पहले भी बताया है. रिलायंस जियो की तरफ से यह ऑफर है जिसके तहत 70 फीसदी बाइबैक दिया जाएगा.
गौरतलब है कि इस ऑफर के लिए आपको स्टोर विजिट करना होगा, क्योंकि यहां ऑनलाइन खरीदारी करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है. यह ऐपल का ऑथराइज्ड स्टोर है जहां आईफोन, मैकबुक, ऐपल वॉच और आईपैड जैसे प्रोडक्ट्स मिलते हैं. आपको बता दें कि भारत में एक भी ऐपल का आधिकारिक स्टोर जिसे 'ऐपल स्टोर' कहा जाता है वो नहीं है, इसलिए कंपनी यहां पार्टनर्शिप करके अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री करती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचडीएफसी कार्ड से ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीदने पर भी कैशबैक मिल रहा है . इन प्रोडक्ट्स में आईफोन, आईपैड, मैकबुक और ऐपल वॉच शामिल है. इसमें 10,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है, जबकि मैकबुक और ऐपल वॉच पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक मिल रहा है. यह ऑफर एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड्स के लिए हैं और इस ऑफर की वैलिडिटी 1 जनवरी से 11 मार्च 2018 तक है.
इस ऑफर के तहत एचडीएफसी कार्ड से iPhone X को EMI के जरिए खरीदने पर कस्टमर्स को 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा. इसके अलावा iPhone 8 को ईएमआई से खरीदने में 7,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. ऐसे ही ऑफर्स iPhone 8 Plus और iPhone 7, Plus के लिए भी लागू है.