अगर आप भी अपना स्मार्टफोन रात में चार्जिंग में लगाकर सोते हैं तो शायद इस खबर को पढ़ने के बाद ऐसा करना छोड़ देंगे. इस आदत की वजह से अलबामा के एक युवक की जान जाते-जाते बच गई है.
एक वेबसाइट में प्रकाशित के मुताबिक, हंट्सविले, अलबामा में रहने वाले 32 साल के विले डे अपना iPhone चार्जिंग में लगाकर सो रहे थे, लेकिन चार्जर का वायर ढीला होने की वजह से उन्हें करंट लग गया. जिससे उनका गला और हाथ काफी हद तक जल गया.
Apple जॉब इंटरव्यू के दौरान पूछता है ये सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब
जलने का कारण केवल चार्जर के वायर का ढीला होना नहीं था, हुआ कुछ यूं था कि उन्होंने अपने गले में एक चेन पहन रखी थी जिससे चार्जर का वायर निकल कर चेन से संपर्क में आ गया और उन्हें बिजली का झटका लग गया. विले डे ने जैसे तैसे चेन को अपने गले से बाहर निकाला मगर तब-तक करंट उनके गले को पूरी तरह जला चुकी थी.
डॉक्टरों का कहना है कि विले के हाथ और गले में सेकंड और थर्ड डिग्री बर्न है, इससे उनकी मौत भी हो सकती थी. डॉक्टर कहते हैं कि इंसान को मारने के लिए 100 वोल्ट का करंट पर्याप्त होता है.
BS-III स्टैंडर्ड वाली बाइक्स पर 22 हजार से 2 लाख रुपये तक की छूट
यूजर्स को इससे सबक लेना चाहिए और फोन को सोते समय चार्जिंग में लगाने से बचना चाहिए और स्मार्टफोन को अपने से दूर चार्जिंग में लगाना चाहिए.