फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर सेल चल रही है. iPhone XS से लेकर iPhone SE तक, लगभग सभी iPhone मॉडल्स पर छूट मिल रही है. आईफोन महंगे होते हैं और इसलिए कई बार कस्टमर्स चाह कर भी बजट न होने की वजह से से iPhone नहीं खरीद पाते. लेकिन शायद इस डील में आपके लिए आईफोन खरीदने का अच्छा मौका है.
हाल ही में लॉन्च हुए iPhone XS और iPhone XS Max पर मिल रही है छूट
iPhone XS 64GB – इसकी असल कीमत 99,900 रुपये है और फ्लिपकार्ट पर यह 5 फीसदी छूट के साथ 94,900 रुपये में मिल रहा है. इस पर एक्स्चेंज ऑफर भी भी है. इसी तरह इसके दूसरे मॉडल्स पर भी डिस्काउंट मिल रहा है.
iPhone SE – इस स्मार्टफोन का 32GB वेरिएंट 15,999 रुपये में मिल रहा है. इसका सिल्वर कलर वेरिएंट 16,999 रुपये में मिलेगा. इसकी असल कीमत 26,000 रुपये है.
iPhone X का 64GB मॉडल जो भारत में 92,430 रुपये में मिल रहा था. इस स्मार्टफोन पर 22431 रुपये की छूट मिल रही है और इसे 69999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
iPhone 8 का 64GB वेरिएंट 53,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी कीमत 67940 रुपये है. इस पर एक्स्ट्रा एक्स्चेंज ऑफर के तहत आपको 18,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है.
iPhone 7 का 32GB वेरिएंट सेल के तहत 35,999 रुपये का मिल रहा है. इसकी MRP 52,370 रुपये है. इस स्मार्टफोन पर भी एक्स्चेंज ऑफर दिया जा रहा है और चुनिंदा मॉडल एक्स्चेंज करने पर 18,000 रुपये ऑफ मिल सकता है.