scorecardresearch
 

इस साल के अंत तक बिक जाएंगे 10 करोड़ आईफोन 6

एप्पल के आईफोन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. कंपनी के नए हैंडसेट आईफोन6 और आईफोन6 प्लस की जबर्दस्त मांग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी घोषणा के पहले 24 घंटे में 40 लाख आईफोन के ऑर्डर बुक हो गए. इससे पता चल रहा है कि ग्राहकों में इस फोन के प्रति कितना लगाव है.

Advertisement
X
आईफोन 6
आईफोन 6

एप्पल के आईफोन की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. कंपनी के नए हैंडसेट आईफोन6 और आईफोन6 प्लस की जबर्दस्त मांग का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनकी घोषणा के पहले 24 घंटे में 40 लाख आईफोन के ऑर्डर बुक हो गए. इससे पता चल रहा है कि ग्राहकों में इस फोन के प्रति कितना लगाव है.

Advertisement

यूबीएस के एनालिस्ट स्टीवन मिलुनोविच ने कहा कि आईफोन6 की सफल बिक्री के बाद इस बात के पूरे आसार हैं कि कंपनी इस साल के अंत तक दस करोड़ आईफोन बेच देगी.

इससे कंपनी के राजस्व का लक्ष्य पूरा भी हो जाएगा. नए हैंडसेट खासकर 6प्लस की चीन में जबर्दस्त बिक्री के आसार हैं. इसका कारण यह है कि एप्पल ने चाइना मोबाइल के साथ वितरण के लिए करार किया है.

इस कंपनी के चीन में 76 करोड़ यूजर हैं. उम्मीद है कि एप्पल 22 सितंबर को अपने हैंडसेट की बिक्री के डेटा जारी करेगी और उस समय ही मालूम पड़ेगा कि उसकी बिक्री कैसी रही है.

Advertisement
Advertisement