scorecardresearch
 

इस साल बड़ी स्क्रीन के साथ लॉन्च हो सकता है iPhone SE 2

iPhone SE 2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारियां तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन चीन से आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ऐपल WWDC डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इस साल इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि iPhone SE के इस अपडेटेड मॉडल में नए स्पेसिफिकेशन्स मौजूद होंगे.

Advertisement
X
iPhone SE 2
iPhone SE 2

Advertisement

iPhone SE 2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारियां तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन चीन से आई एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, ऐपल WWDC डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इस साल इसे लॉन्च करने की तैयारी में है. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि iPhone SE के इस अपडेटेड मॉडल में नए स्पेसिफिकेशन्स मौजूद होंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक इसमें A10 प्रोसेसर और 4.2 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा. KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट मिंग-ची-कूओ ने जानकारी दी है कि इस अपकमिंग किफायती मॉडल में iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के पॉपुलर फीचर वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 3D सेंसिंग नहीं मिलेंगे. हालांकि ये मॉडल आउट ऑफ द बॉक्स iOS 12 पर चल सकता है.

QQ द्वारा प्रकाशित हालिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गई है कि  iPhone SE 2 को इस साल जून तक पेश किया जा सकता है. iPhone SE 2 मॉडल में 4.2 इंच डिस्प्ले, A10 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिया जाएगा. इसे 32GB और 128GB के दो वैरिएंट में उतारा जाएगा और होम बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर बरकरार रहेगा.

Advertisement

फिलहाल ये देखना दिलचस्प होगा कि ऐपल कैसे नए iPhone SE में 0.2 इंच तक डिस्प्ले को बढ़ाता है. 9to5Mac की रिपोर्ट ये भी कहती है कि अगर कंपनी नए iPhone के लिए पुरान मॉडल में बेजल को कम भी करती है तो इसके लिए काफी मेहनत लगेगी और संभव है कि इस मेहनत कोई वैल्यू भी ना रह जाए. बहरहाल ये iPhone लॉन्च होगा भी या नहीं इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Advertisement
Advertisement