scorecardresearch
 

iPhone सेल: सभी मॉडल्स पर मिल रही है भारी छूट

Apple iPhone के सभी मॉडल्स पर डील मिल रही है. 

Advertisement
X
Photo For Representation
Photo For Representation

Advertisement

iPhone खरीदने की तैयारी में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. पेटीएम की ई-कॉमर्स वेबसाइट पेटीएम मॉल पर iPhone Super Sale की शुरुआत हुई है. यह सेल 26 जनवरी तक चलेगी. इस दौरान iPhone SE से लेकर iPhone XR, iPhone XS Max पर डिस्काउंट और कैशबैक मिल रहा है. इन दिनों ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर रिपब्लिक सेल चल रही है और पेटीएम का ये सेल भी इसी का हिस्सा है.

इस सेल में अमेरिकन एक्सप्रेस कार्ड से शॉपिंग करने पर 10 फीसदी एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. यह मिनिमम 10,000 रुपये की खरीद पर लागू होता है. इस कार्ड से खरीदारी करने पर मैक्सिमम कैशबैक 2000 रुपये है. यानी कोई भी आईफोन खरीदेंगे कम से कम आपको एडिशनल डिस्काउंट के तौर पर 1,000 रुपये का कैशबैक मिलेगा. अगर महंगा आईफोन जैसे iPhone 8 Plus, iPhon X या नए आईफोन खरीदते हैं तो 2,000 रुपये तक का भी कैशबैक मिल सकता ह.

Advertisement
iPhone X 64GB

इस स्मार्टफोन की असल कीमत 91,900 रुपये है, लेकिन यह 83,349 रुपये में मिलता है. अब पेटीएम मॉल पर आप इस स्मार्टफोन को 75014 रुपये में मिलेगा. इसके अलावा अमेरिकन एक्स्प्रेस कार्ड से खरीदारी करने पर एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा. इसमें से कुछ अमाउंट आपके पेटीएम वॉलेट में जुड़ेगा.

iPhone 8 64GB

इस स्मार्टफोन की असल कीमत 64,000 रुपये है, लेकिन यह 59,900 रुपये में मिलता है. अब यहां इस पर कैशबैक दिया जाएगा और इसके बाद आपो यह 54,591 रुपये में मिलेगा. अगर आप चाहें तो एक्स्चेंज ऑफर भी यूज कर सकते हैं.

iPhone SE 32GB

ऐपल के सबसे सस्ते स्मार्टफोन को आप यहां से कैशबैक और ऑफर्स के बाद 18,429 रुपये में खरीद सकते हैं. 4 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टपोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे कंपनी अमेरिका में एक बार फिर से बिक्री के लिए ला रही है.

iPhone 7 32GB

पेटीएम मॉल पर 24% एडिशनल डिस्काउंट के बाद इसे 36,117 रुपये में खरीद सकते हैं. इसकी असल कीमत लगभग 40,000 रुपये है, लेकिन यह ऑफर में कुछ सस्ता मिलता है.

iPhone XR 256GB

यह लेटेस्ट आईफोन है और इसकी असल कीमत 91,900 रुपये है. डिस्काउंट के बाद ये 90,900 रुपये में मिलता है. ऑफर के तहत कैशबैक के बाद यहां से आप इसे 86,355 रुपये में खरीद सकते हैं.

Advertisement
iPhone 6 32 GB Space Grey

इस स्मार्टफोन की असल कीमत 31,900 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत आप इसे 22,021 रुपये में खरीद सकते हैं. इस छूट में कैशबैक भी शामिल है जो आपके पेटीएम वॉलेट में दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement