scorecardresearch
 

अब बिना इंटरनेट सेंड कर पाएंगे व्हाट्सऐप मैसेज!

iPhone यूजर्स अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मैसेज भेज पाएंगे...

Advertisement
X
अब बिना इंटरनेट सेंड कर पाएंगे व्हाट्सऐप मैसेज!
अब बिना इंटरनेट सेंड कर पाएंगे व्हाट्सऐप मैसेज!

Advertisement

Whatsapp ने अपने ऐप में iPhone यूजर्स के लिए एक नया अपडेट दिया है, जो आपके मैसेज भेजने के तरीके को बदल सकता है. iPhone यूजर्स अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मैसेज भेज पाएंगे. एंड्राइड में ये फीचर पिछले दो सालों से है.

लैटेस्ट अपडेट में कंपनी ने iPhone यूजर्स को बिना मोबाइल डेटा कनेक्शन या wi-fi कनेक्शन के भी मैसेज भेजने की सहूलियत दी है.

पैसे बचाने की अपनी इस वेबसाइट के लिए 42 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकराया

अभी तक यूजर्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के किसी मैसेज रिप्लाई को ड्राफ्ट तो कर पा रहॆ थे पर बिना इंटरनेट कनेक्शन के सेंड बटन को दबा नहीं पा रहे थे.

26 जनवरी से BSNL से करिए 26 रुपये में फ्री कॉल

व्हाट्सऐप ने बताया कि नए अपडेट के बाद, अब मैसेज लाइनअप हो पाएंगे और इंटरनेट कनेक्शन मिलते ही सेंड हो जाएंगे.

Advertisement

ये बदलाव वैसे तो छोटा सा है पर लो इंटरनेट कनेक्शन वाले एरिया में काफी मददगार साबित होगा.

iPhone यूजर्स अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी मैसेज भेज पाएंगे...

Advertisement
Advertisement