scorecardresearch
 

कैमरा ऐक्सेस के साथ iPhone के ऐप्स आपकी जासूसी कर सकते हैं, ऐसे बचें

जासूसी करने के लिए वो डिवाइस के कैमरा को यूज करता है यानी उस ऐप के डेवेलपर आपके ही स्मार्टफोन कैमरे से आप पर नजर रख सकते हैं. इसके लिए ऐप को आपकी परमिशन की जरूरत होगी, लेकिन इसे बाइ डिफॉर्ट करके डेवेलपर आपकी आंखों में धूल बड़ी आसानी झोंक सकता है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

स्मार्टफोन और इंटरनेट पर प्राइवेसी यानी निजता और सिक्योरिटी आज के लिए सबसे बड़ी समस्या है. स्मार्टफोन और टैब में लाखों करोड़ों ऐप्स हैं जिनमें से हम कई सारे ऐप्स यूज करते हैं. इंस्टॉल करते वक्त ज्यादातर लोग ये नहीं देखते कि वो ऐप आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है. आपके पास दो ऑप्शन हैं- या तो एंड्रॉयड खरीदें या ऐपल. एंड्रॉयड के मुकाबले ऐपल के फोन ज्यादा सिक्योर होते हैं. लेकिन क्या हो अगर आपने iPhone में कोई ऐप इंस्टॉल किया है और वो आपकी जासूसी कर रहा हो? है ना परेशानी का सबब आपके लिए?

गूगल के एक इंजीनिय हैं जिनका नाम फेलिक्स है. उन्होंने iPhone में एक समस्या ढूंढी है . उनके मुताबिक iPhone में इंस्टॉल किया गया ऐप यूजर की जासूसी कर सकता है. जासूसी करने के लिए वो डिवाइस के कैमरा को यूज करता है यानी उस ऐप के डेवेलपर आपके ही स्मार्टफोन कैमरे से आप पर नजर रख सकते हैं. इसके लिए ऐप को आपकी परमिशन की जरूरत होगी, लेकिन इसे बाइ डिफॉर्ट करके डेवेलपर आपकी आंखों में धूल बड़ी आसानी झोंक सकता है.

Advertisement

इस समस्या को प्रूव करने के लिए फेलिक्स ने एक फर्जी सोशल मीडिया ऐप तैयरा किया. यह फर्जी सोशल मीडिया ऐप को ऐसे डिजाइन किया कि वो हर सेकंड यूजर की फोटो क्लिक करके उसे वेबसाइट पर अपलोड करे. इसके लिए ऐप यूजर की इजाजत लेने की भी जरूरत नहीं है. डेवेलपर के मुताबिक ऐसा करने के पीछे का मकसद iOS ऐप में प्राइवेसी इश्यू की तरफ ध्यान केंद्रित करना है.

आमतौर पर iOS में किसी ऐप इंस्टॉल करने से पहले आपसे परमिशन मांगी जाती है. लेकिन बाद में अगर आप चाहें तो ऐप के कुछ परमिशन रिवोक कर सकते हैं. लेकिन इस डेवेलपर का कहना है कि एक बार इस ऐप को आपने परमिशन दे दी और बाद में वापस ले लिया है फिर भी ऐसे ऐप्स आपकी फोटो और वीडियोज कैप्चर कर सकते हैं.

इससे आप कैसे बच सकते हैं

सिक्योरिटी ब्लॉग के मुताबिक इससे बचा जा सकता है

फ्री में अपना बचाव करने के लिए सेफ बेट ये है कि आप अपने डिवाइस का फ्रंट कैमरे पर टेप लगा कर सेफ कर लें.

किसी  भी ऐसे ऐपस के परमिशन में जा कर उससे कैमरा परमिशन रिवोक कर लें यानी वापस ले लें

किसी भी ऐप में फोटो शेयर करने या किसी को तस्वीरें या वीडियो भेजने के लिए आप इमे ज कॉपी कर के वहां पेस्ट करें. अगर किसी ऐप में इमेज कॉपी पेस्ट करने का सपोर्ट हो तो समझ लें कि वो आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि इसके लिए आपको अपनी फोटो लाइब्रेरी का ऐक्सेस देना होगा.

Advertisement
Advertisement