scorecardresearch
 

अब तक की सबसे सस्ती कीमत पर मिल रहा है iPhone X, जानें डिटेल

फ्लिपकार्ट पर iPhone X पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. हालांकि इस ऑफर का फायदा केवल 19 मई तक ही उठाया जा सकता है.

Advertisement
X
iPhone X
iPhone X

Advertisement

अगर आप एक नया iPhone लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है कि ये आपके लिए सही समय हो. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर iPhone X (64GB) को डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. फिलहाल इस iPhone को फ्लिपकार्ट पर 66,499 रुपये में लिस्ट किया गया है. साथ ही HDFC बैंक कार्ड्स पर यहां 1,500 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. डिस्काउंट के बाद iPhone X की कीमत 64,999 रुपये तक हो रही है.

इसके अलावा फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स 50 कॉइन्स रिडीम कर एडिशनल 2,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं. ऐसे में iPhone X की कीमत 62,999 रुपये तक हो जाएगी. हालांकि ये सारे ऑफर्स फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज सेल के दौरान दिए जा रहे हैं. इस सेल की आखिरी तारीख 19 मई है. यानी ग्राहकों के पास इसे खरीदने के लिए केवल कुछ ही दिन का समय है. याद के तौर पर बता दें iPhone X की MRP 91,900 रुपये थी.  

Advertisement

साथ ही ऐपल ने iPhone XR पर एक लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट की भी घोषणा की है. इस स्मार्टफोन का 64GB स्टोरेज वेरिएंट 59,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. iPhone XR को अक्टूबर के महीने में 76,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं इस स्टोरेज वेरिएंट को HDFC बैंक ऑफर के साथ 53,400 रुपये में खरीदा जा सकता है.

iPhone X के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone X में HDR के साथ 5.8-इंच सुपर रेटिना (2436 x 1125 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ऑल-ग्लास और स्टेनलेस स्टील डिजाइन मिलता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में डुअल OIS के साथ 12-मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में इस डिवाइस में 7 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. इसमें पोट्रेट मोड और पोर्ट्रेट लाइटिंग मोड दिया गया है. ये स्मार्टफोन A11 बायोनिक प्रोसेसर पर चलता है. iPhone X सबसे पहला iPhone था, जिसमें फेसID दिया गया था, इसमें टचID को रिप्लेस किया गया था.

Advertisement
Advertisement