scorecardresearch
 

ये है एंड्रॉयड पर चलने वाला ₹19 हजार का iPhone X

इस साल Apple ने iPhone X को रिलीज कर सबको हैरान कर दिया था. ऐपल की ओर से सबसे महंगा iPhone होने के बावजूद इसकी डिमांड बनी रही थी. इसकी कीमत 1 लाख रुपये तक रखी गई थी. लेकिन अब खबर मिली है कि इसका एक डुप्लीकेट स्मार्टफोन तैयार किया गया है, जो मिनिमम बेजल वाला होने के साथ ही एंड्रॉयड पर चलता है और इसकी कीमत $300 है, यानी करीब 19,300 रुपये के करीब.

Advertisement
X
Leagoo S9 की इंटरनेट पर वायरल तस्वीर
Leagoo S9 की इंटरनेट पर वायरल तस्वीर

Advertisement

इस साल Apple ने iPhone X को रिलीज कर सबको हैरान कर दिया था. ऐपल की ओर से सबसे महंगा iPhone होने के बावजूद इसकी डिमांड बनी रही थी. इसकी कीमत 1 लाख रुपये तक रखी गई थी. लेकिन अब खबर मिली है कि इसका एक डुप्लीकेट स्मार्टफोन तैयार किया गया है, जो मिनिमम बेजल वाला होने के साथ ही एंड्रॉयड पर चलता है और इसकी कीमत $300 है, यानी करीब 19,300 रुपये के करीब.

इस डुप्लीकेट स्मार्टफोन को चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Leagoo ने तैयार किया है और इसे S9 नाम दिया है. Leagoo एक ऐसी स्मार्टफोन मेकर कंपनी है जो दूसरे बड़े कंपनियों की फ्लैगशिप डिवाइसेस का डुप्लीकेट मॉडल तैयार करता है. इसमें Samsung, Xiaomi और Apple शामिल है. बतौर उदाहरण Leagoo MIX की बात करें तो ये Mi Mix की तरह दिखता है, इसी तरह Leagoo का S8 सैमसंग के Galaxy S8 की तरह दिखता है.

Advertisement

कंपनी का लैटेस्ट Leagoo S9 पूरी तरह से ऐपल के iPhone X की तर्ज पर तैयार किया गया है. इसमें ओरिजनल iPhone X की तरह मिनिमम बेजल, नॉच कटआउट और बैक में वर्टिकल कैमरा सेटअप भी दिया गया है. Leagoo S9 में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है जो इसके बैक में मौजूद है, लेकिन iPhone X से फिंगरप्रिंट स्कैनर हटा दिया गया था.   

Leagoo S9 में 5.85-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 6GB रैम के साथ MediaTek P40 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. iPhone X के जैसे दिखने वाले बैक में दिए गए दो कैमरे 16 मेगापिक्सल के हैं. हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन को आधिकारिक रूप से लॉन्च नहीं किया गया है. तो केवल यहीं जानकारियां Mac Rumours के हवाले से मिली है.

Advertisement
Advertisement