iPhone X इस साल का सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है. लॉन्च के बाद से ही ये अब तक सुर्खियों में बना है. लॉन्च तो हो चुका है, लेकिन इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है. भारत में 27 अक्टूबर यानी शुक्रवार से इसके लिए प्री ऑर्डर शुरू किया गया है. कस्टमर्स iPhone X के लिए प्री ऑर्डर कर सकते हैं.
भारत ही नहीं बल्कि इसी दिन कई देशों में इसके लिए प्री ऑर्डर शुरू कर दिए गए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रिया, बहरैन, बेल्जियम, बुल्गैरिया, कनाडा, चीन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देश शामिल हैं. यानी ज्यादातर देशों में आज से इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है.
भारत में iPhone X के लिए प्री ऑर्डर कराने पर आप इसे अलगे शुक्रवार यानी 3 नवंबर से खरीद सकते हैं. इसी दीन पहली बार iPhone X की बिक्री शुरू होगी.
भारत में iPhone X के लिए प्री बुकिंग कराने के लिए कस्टमर्स को अमेजॉन या फ्लिपकार्ट पर जाना होगा. ऐपल के पार्टर रिटेल स्टोर्स पर से इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं.
सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से खरीदेंगे तो 10 हजार रुपये का कैशबैक भी मिल जाएगा.
iPhone 8 और iPhone 8 Plus की तरह iPhone X के साथ भी जियो बाइबैक ऑफर दे रहा है. यह ऑफर अमेजॉन की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके तहत कस्टमर को iPhone X अमेजॉन या रिलायंस डिजिटल स्टोर से खरीदना होगा. iPhone X की शुरुआती कीमत 89,000 रुपये है और इसपर कस्टमर को 70 फीसदी बाइबैक ऑफर दिया जाएगा.
यह ऑफर 3 नवंबर से 31 दिसंबर 2017 तक के बीच खरीदे गए iPhone X के लिए ही है. इस ऑफर के तहत कस्टमर को iPhone X में जियो सिम लगाना होगा और हर महीने 799 रुपये या इससे ऊपर का रिचार्ज करा होगा अगले एक साल तक. यानी एक साल में आपको 9999 का रिचार्ज जरूरी है.
एक साल यूज करने का बाद आपको iPhone X सही सलामत लौटाना होगा अगर बाइबैक ऑफर चाहिए तो. इसके लिए इसके बॉक्स में दिए गए सभी ऐक्सेसरीज भी लौटाने होंगे और ये खराब नहीं होने चाहिए. स्टोर इसे देखकर चांज करेगा और सब ठीक हुआ तो 70 फीसदी पैसे वापस किए जाएंगे. चूंकि इस पर जीएसटी भी लगेगा तो आपके पास पूरा 70 फीसदी पैसा वापस नहीं मिलेगा.
ध्यान रहे है कि बाइबैक के तहत खरीदे गए iPhone X को एक साल के बाद लौटाने पर आपको पैसा कैश में नहीं मिलेगा. बल्क इसके जरिए आप दूसरा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. रिलायंस जियो का ये बाइबैक ऑफर iPhone X के सभी वैरिएंट के लिए है.