scorecardresearch
 

घटी हुई कीमत में बिक रहा है iPhone XR, खरीदने पर होगा इतना फायदा

iPhone XR भारत में ऐपल ने इस स्मार्टफोन को 76,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.

Advertisement
X
iPhone XR
iPhone XR

Advertisement

हाल ही में कई ऐसी रिपोर्ट्स थीं जहां बताया गया था कि iPhone के लेटेस्ट लाइनअप की बिक्री कम होन से ऐपल को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच अब जानकारी मिली है कि iPhone XR को भारत में ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए घटी हुई कीमत पर बेचा रहा है. iPhone XR की बिक्री अब 70,500 रुपये की शुरुआती कीमत पर हो रही है. ये कीमत 64GB वाले बेस वेरिएंट के लिए है. हालांकि आपको ऐपल ने आधिकारिक तौर पर कीमतों में कटौती नहीं की है.

मुंबई बेस्ड टरिटेलर महेश टेलीकॉम ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि उनके स्टोर पर iPhone XR के 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट को क्रमश: 70,500 रुपये, 75,500 रुपये और 85,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. iPhone XR को भारत में  76,900 रुपये से लेकर 91,900 रुपये तक लॉन्च किया गया था. कीमतों में कटौती के बाद ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को थोड़ी कम कीमत में खरीद पाएंगे.

Advertisement

ऐपल के 2018 वाले लाइनअप में XR, iphone XS और XS Max की तुलना में सस्ता वर्जन है. हालांकि इसकी कीमत भी अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में काफी ज्यादा है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि बाकी रिटेलर्स भी iPhone XR को घटी हुई कीमतों में बेच रहे हैं या महेश टेलीकॉम का ये एक्सक्लूसिव ऑफर है. साथ ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर भी इस स्मार्टफोन की कीमत जस की तस बनी हुई है.

साइज की बात करें तो iPhone XR को iPhone XS और XS Max के बीत प्लेस किया गया है. इसमें 6.1-इंच LCD लिक्विड रेटिना HD डिस्प्ले (1792x828) दिया गया है. इस स्मार्टफोन में ग्राहकों को 3GB रैम के साथ A12 Bionic चिपसेट मिलता है. iPhone XR में फेस ID का सपोर्ट दिया गया है और ये iOS 12 के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके बैक में 12 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. ये OIS और f/1.8 अपर्चर के साथ आता है. वहीं फ्रंट में यहां 7MP का कैमरा मौजूद है.

Advertisement
Advertisement