iPhone XR की बिक्री जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में शुरू कर दी गई है. भारत में इसकी बिक्री ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर्स पर आज 6pm IST के बाद शुरू होगी. याद के तौर पर बता दें iPhone XR के लिए प्री-ऑर्डर 19 अक्टूबर को शुरू किया गया था. इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन रिसेलर्स जैसे iWorld, Unicorn और Imagine से लिया जा सकता है.
वहीं इसकी ऑनलाइन बिक्री फ्लिपकार्ट, जियो और एयरटेल जैसे प्लेटफॉर्म्स से की जा रही है. iPhone XR ऐपल के 2018 लाइनअप का सबसे बजट स्मार्टफोन है. भारत में इसकी कीमत iPhone XS और iPhone XS Max से कम रखी गई है.
इस नए स्मार्टफोन पर मिल रहे लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो भारत में ऐपल के ऑफिशियल ऑफलाइन पार्टनर IndiaiStore ने iPhone XR पर कई ऑफर्स को लिस्ट किया था. इसमें Bajaj FinServ के साथ नो-कॉस्ट EMI, सिटीबैंक क्रेडिट कार्ड या एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ EMI प्लान्स पर 5 प्रतिशत कैशबैक जैसे ऑफर्स शामिल हैं.
दूसरी तरफ ऑनलाइन दिए जा रहे ऑफर्स की बात करें तो एयरटेल ऑनलाइन स्टोर पर भारत में नए iPhone XR को 14,999 रुपये के शुरुआती डाउन पेमेंट के साथ ऑफर किया जा रहा है. साथ ही बता दें जिन लोगों इस स्मार्टफोन के लिए प्री-बुकिंग की थी उन्हें ये फोन आज डिलीवर हो सकता है. इसी तरह के कई ऑफर्स वोडाफोन और आइडिया की ओर से भी दिए जा रहे हैं.
iPhone XR के स्पेसिफिकेशन्स
iPhone XR भारत में 76,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मिलेगा. यह कीमत 64GB वेरिएंट की है. इस स्मार्टफोन में 3D टच नहीं दिया गया है. हालांकि इसमें हेप्टिक टच दिया गया है जिसके तहत स्क्रीन को प्रेस करके कैमरा और टॉर्च ओपन किया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में A12 बायोनिक चिपसेट दिया गया है. यह छह कोर वाला चिपसेट है. कंपनी के मुताबिक यह इंडस्ट्री का पहला चिपसेट है जो 7nm प्रोसेस पर काम करता है. टिम कुक ने जानकारी दी थी कि ये iPhone अब तक सबसे एडवांस्ड मॉडल है. कंपनी ने डेटिकेटेड न्यूरल इंजन दिया गया है और इस बार का प्रोसेसर एक सेकंड में पांच ट्रिलियन ऑपरेशन हैंडल कर सकता है. जबकि A11 बायोनिक चिपसेट में एक सेकंड में 600 बिलियन ऑपरेशन हैंडल करने की क्षमता थी.
iPhone XR के तीन मेमोरी वेरिएंट्स हैं – 64GB, 128GB और 256GB. कंपनी ने हमेशा की तरह इस बार भी रैम का जिक्र नहीं किया है. बैटरी कितने पावर की है कंपनी ने हमेशा की तरह इस बार भा नहीं बताया है.
बॉडी
iPhone XR की बॉडी iPhone XS की तरह स्टील की नहीं है. इसमें कंपनी ने 7000 सिरीज एयरोस्कोपिक ग्रेड एल्यूमिनियम का इस्तेमाल किया है. यह स्मार्टफोन वॉटर प्रूफ है और इसमें IP67 रेटिंग दी गई है. हालांकि दूसरे मॉडल्स में इस बार कंपनी ने IP68 रेटिंग दी है.
कैमरा
iPhone XR के रियर में 12 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा दिया गया है जो 6-एलिमेंट लेंस है. इसका अपर्चर f/1.8 है. इसमें क्वॉड एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाइट भी है और कंपनी ने इसके साथ फ्लिकर डिटेक्शन सिस्टम भी दिया है. कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ फोकस पिक्सल भी दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.2 है. कंपनी ने इस बार स्मार्ट एचडीआर फीचर दिया है जो बेहतर फोटोग्राफी रिजल्ट देता है. सेल्फी में भी एडवांस्ड बोके डेप्थ इफेक्ट दिया गया जिसे एडिट भी दिया जा सकता है.