scorecardresearch
 

भारत में एसेंबल हो रहा है iPhone XR, हो सकता है और सस्ता

Apple iPhone XR भारत में भी एसेंबल किया जा रहा है. Assembled in India टैग वाला iPhone XR भारतीय मार्केट में आ चुका है.

Advertisement
X
iPhone XR
iPhone XR

Advertisement

  • भारतीय मार्केट में आया 'Assembled In India' iPhone XR.
  • भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत कम हो सकती है!

iPhone XR और भी सस्ता हो सकता है. अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने अब भारत में iPhone XR को एसेंबल करना शुरू कर दिया है. इससे पहले भारत में iPhone SE एसेंबल होते रहे हैं. गौरतलब है कि iPhone XR कंपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन है और भारत में फेस्टिव सेल के दौरान ये 35,999 रुपये तक बेचा गया है.

iPhone XR इस फेस्टिव सीजन के दौरान ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर काफी बिक रहा है. क्योंकि इसकी कीमत कम है और इसे कंपनी ने पिछले साल ही लॉन्च किया था इसलिए इसका परफॉर्मेंस भी बढ़िया है. चूंकि अब इसे भारत में ही एसेंबल किया जा रहा है, इसलिए कंपनी शायद इसकी कीमत को और भी कम सकती है.  

Advertisement

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक Apple ने भारत में यहां एसेंबल किए गए iPhone XR की बिक्री भी शुरू कर दी है. हालांकि ये खबर काफी पहले से थी कि कंपनी iPhone XR को भारत में ही एसेंबस कर रही है. भारत में फिलहाल स्मार्टफोन मार्केट में ऐपल का शेयर काफी कम है और जब से OnePlus ने अपना दबदबा कायम किया है इसके बाद से कंपनी की स्थिति और भी खराब हुई है.  

ऐपल भारत में iPhone XR एसेंबल करके जाहिर है यहां मार्केट शेयर बढ़ाने की तैयारी में है. क्योंकि भारत में दुनिया का बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल ही में क्रोमा रीटेलर्स के पास 64GB मेमोरी वेरिएंट वाले iPhone XR के बॉक्स में Assemble in India का टैग देखा गया है जिसकी कीमत 49,900 रुये है. इसी प्राइस के साथ ये फोन ऑनलाइन रिटेलर्स के पास भी मिल रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ताइपेई की कंपनी Foxonn की फैक्ट्री है जहां iPhone XR एसेंबल किया जा रहा है. लोकल एसेंबली से ऐपल कुछ टैक्स बचा पाएगा और इसी वजह से कुछ रिपोर्ट्स मे ये बात भी कही जा रही है कि आने वाले समय में भारतीय मार्केट में iPhone XR की कीमत कुछ कम हो सकती है. फिलहाल कंपनी की तरफ से ऑफिशियल कुछ भी नहीं कहा गया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement