एप्पल इंडस्ट्रीज का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन iPhone 6 भारत में 17 अक्टूबर को लॉन्च होगा. अमेरिका में इसकी बिक्री 19 सितंबर से शुरू होगी. कंपनी ने कहा है कि वह 117 देशों में अपने नए उत्पाद इसके बाद पेश करेगी.
भारत में कंपनी की वेबसाइट में सूचित किया गया है कि यहां iPhone 6 और iPhone 6 Plus भारत में 17 अक्टूबर को बिकने शुरू होंगे. भारत को इस बार कंपनी वरीयता दे रही है और यहां अपने उत्पाद कई अन्य देशों के पहले पेश करने जा रही है. इसकी कई देशों में उत्सुकता से प्रतीक्षा की जा रही है.
भारत में यह फोन भारती एयरटेल, एयरसेल तथा कंपनी के रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध होगा. कंपनी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस फोन को कंपनी काफी धूमधाम से पेश करना चाहती है. एप्पल पिछले कुछ समय से भारत पर भी नजर रख रही है और यहां के मोबाइल बाजार में पैठ बनाने की कोशिश कर रही है.
iPhone6 का स्क्रीन 4.7 इंच का है जबकि iPhone6 Plus का 5.5 इंच का. इसमें कई खास बातें हैं. इसका कैमरा और वीडियो क्वालिटी पहले वाले मॉडलों से बेहतर है.
कीमत
भारत में इसकी कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन इतना अंदाजा है कि यह 50,000 रुपये के आस पास होगी. अमेरिका में कॉन्ट्रैक्ट के साथ 16 जीबी वाला iPhone 6 199 डॉलर में मिल रहा है. ज्यादा जीबी वाले फोन और महंगे हैं. उदाहरण के लिए 128 जीबी वाला फोन 499 डॉलर का है.