scorecardresearch
 

iPhone7 में दो कैमरों के साथ 256GB का मेमोरी ऑप्शन: रिपोर्ट

खबरों की मानें तो एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे दे सकता है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है जिसे KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट 'मिंग शी को' ने जारी किया है.

Advertisement
X
iPhone 7 कॉन्सेप्ट
iPhone 7 कॉन्सेप्ट

Advertisement

नेक्स्ट जनेरेशन आईफोन लॉन्च की तारीख नजदीक ही है. माना जा रह है कि 7 सितंबर को कंपनी iPhone 7 पेश करेगी. अफवाहों और लीक्ड फोटोज लगातार आ रही हैं.

इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से खबर है कि iPhone7 के एक वैरिएंट में 256GB की इंटरनल मेमोरी होगी. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब 256GB मेमोरी की बात कही जा रही है. पहले की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone7 Pro में 256GB मेमोरी होगी, लेकिन इस बार खबर है कि iPhone7 के स्टैंडर्ड वर्जन में ही इतनी मेमोरी होगी.

हाल में ही एक फोटो भी लीक हुई थी जिसके मुताबिक इसमें दो सिम स्लॉट हैं और इसमें सैन्डिस्क का 256GB इंटरनल मेमोरी ऑप्शन भी दिख रहा है. यह खबर पहले से है कि इस बार एप्पल 16GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट वाले आईफोन नहीं लॉन्च करेगा.

Advertisement

खबरों की मानें तो एप्पल iPhone 7 Plus में दो रियर कैमरे दे सकता है. इस बात का खुलासा एक रिसर्च रिपोर्ट से हुआ है जिसे KGI सिक्योरिटी एनालिस्ट 'मिंग शी को' ने जारी किया है. दिलचस्प बाद यह है कि इन्हें दुनिया में एप्पल का सबसे सटीक विश्लेषक माना जाता है.

Advertisement
Advertisement