iPhoe7 और iPhone7 पिछले हफ्ते लॉन्च हो गए हैं. फिलहाल इन दोनों स्मार्टफोन्स के रिव्यू का दौर जारी है. अब इसके टियरडाउन रिव्यू भी शुरू हो गए हैं. टियरडाउन रिव्यू का मतलब स्मार्टफोन के सभी पार्ट्स को अलग करके एक एक का रिव्यू विस्तार से करना.
एप्पल ने लॉन्च इवेंट के दौरान इन दोनों स्मार्टफोन्स की लगभग सभी खूबियों के बारे में दुनिया को बताया है. लेकिन हम आपको यहां इन स्मार्टफोन्स के अंदर दिए गए उन चीजों के बारे में बताएंगे जिसका जिक्र कंपनी ने नहीं किया था.
इंटेल के चार कॉम्पोनेंट्स
चिपवर्क्स द्वारा किए गए iPhone 7 A1778 मॉडल के टियरडाउन रीव्यू के बाद सबसे खास बात निकल के ये सामने आई है कि iPhone 7 में Intel का मॉडेम दिया गया है. इससे पहले यह अफवाह थी कि iPhone 7 में इंटेल का बना हुआ LTE मॉडेम लगाया जाएगा जो अब सच हो गई है.
चिपवर्क्स टेक्निकल इंटेलिजेंस वाइस प्रेसिडेंट जिम मोरिसन के मुताबिक iPhone 7 में इंटेल के चार कॉम्पोनेंट्स लगाए गए हैं. एक बेसबेंड एलटीई मॉडेम, दो ट्रांसिवर्स और एक पावर मैनेजमेंट चिप है.
रैम
चिपवर्क्स टियरडाउन के मुताबिक iPhone 7 में सैमसंग का बना हुआ 2GB रैम दिया गया है. इसका मॉडल नंबर यह K3RG1G10CM 2-GB LPDDR4 है. iFixit ने iPhone 7 Plus का टियरडाउन किया है जिसमें सैमसंग का 3जीबी रैम लगाया गया है.
बैट्री
5.5 इंच स्क्रीन वाल iPhone 7 Plus में 2,900 mAh की बैट्री लगी है. iPhone 6s Plus में 2,750mAh की बैट्री थी. कंपनी के मुताबिक यह पिछले आईफोन से 1 घंटे ज्यादा बैकअप देगी.
फ्लैश स्टोरेज
फ्लैश स्टोरेज तॉशिबा का है जबकि इसमें दिए गए ऑडिटो चिप्स अमरिकी सेमीकंडक्टर कंपनी Cirrus Logic का है. गौरतलब है कि नए आईफोन तीन मेमोरी वैरिएंट्स 32GB, 64GB और 128GB में उपलब्ध हैं.
टच स्क्रीन कंट्रोलर
iPhone 7 में लगाया गया टच स्क्रीन कंट्रोलर युनिवर्सिल साइंटिफिक इंडस्ट्रीज का है.
आने वाले कुछ दिनों में कई नए खुलासे होंगे जिसके बारे में हम आपको बताते रहेंगे.