scorecardresearch
 

बिना इयरफोन जैक के आएगा iPhone 7, कीमतें भी हुईं लीक!

हमेशा की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले अगले आईफोन की कई फोटो और कीमतें कथित रूप से लीक हो चुकी हैं.

Advertisement
X
iPhone 7 की कथित लीक्ड फोटो
iPhone 7 की कथित लीक्ड फोटो

Advertisement

एप्पल के अगले आईफोन पर दुनिया भर के स्मार्टफोन यूजर्स के साथ बड़ी कंपनियों की भी नजर है. 7 सितंबर को iPhone 7 लॉन्च हो सकता है, क्योंकि कंपनी ने इस दिन स्पेशल इवेंट के लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू कर दिए हैं.

हमेशा की तरह इस बार भी लॉन्च से पहले अगले आईफोन की कई फोटो और कीमतें कथित रूप से लीक हो चुकी हैं. फोन रैडार के मुताबिक iPhone 7 और iPhone 7 Plus तीन स्टोरेज वैरिएंट में आएंगे- 32GB, 128GB और 256GB.

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार आईफोन में इयरफोन जैक नहीं होगा और इसकी जगह इसके साथ वायरलेस एयर पॉड्स दिए जाएंगे. इंटरनेट पर कुछ फोटो लीक हो रही हैं जिसमें AirPods दिखाया जा रहा है. हालांकि यह अभी कुछ भी आधिकारिक नहीं है.

अगले आईफोन की कथित लीक्ड कीमतें
लीक की गई कीमतों के मुताबिक iPhone 7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 5288 युआन ( 52,983 रुपये), 64GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये) और 256GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) होगा.

Advertisement

iPhone 7 Plus की बात करें तो इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये), 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 6888 युआन (69,014 रुपये) और 7888 युआन (79,014 रुपये) होगी.

Advertisement
Advertisement