सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में IPL सीजन में क्रिकेट लवर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान्स को पेश किया था. इनकी कीमत क्रमश: 199 रुपये और 499 रुपये रखी गई है. इन प्लान्स में रोज 1GB डेटा मिलता है. अब रिलायंस जियो ने भी क्रिकेट लवर्स के लिए खासतौर पर क्रिकेट पैक पेश किया है, ताकी यूजर्स IPL 2019 का मजा अपने स्मार्टफोन पर ले सकें. इस नए प्लान की कीमत 251 रुपये रखी गई है.
जब आप रिचार्च करने की कोशिश करेंगे तो 251 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान को मायजियोऐप पर देख सकते हैं. फिलहाल ये प्लान वेब पर दिखाई नहीं दे रहा है. उम्मीद है कि इसे जल्द ही वेब पोर्टल पर भी रिचार्ज के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. जियो के नए 251 रुपये वाले प्लान की बात करें तो ये एक डेटा सेंट्रिक प्लान है. इसमें 2GB डेली हाई-स्पीड डेटा मिलेगा और डेटा की लिमिट खत्म हो जाने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाएगी.
जियो के नए 251 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 51 दिनों की होगी, यानी ग्राहकों को यहां 102GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा. लेकिन निराश वाली बात ये है कि इसमें आपको फ्री कॉलिंग या SMS के फायदे नहीं मिलेंगे. हालांकि आप डेटा का इस्तेमाल नेशनल रोमिंग में कर सकते हैं. इसके अलावा डेटा का इस्तेमाल सारे इंटरनेट कंटेंट ऐक्सेस करने में भी कर सकते हैं.
बहरहाल आपको बता दें जो जियो यूजर्स कॉलिंग के भी फायदे चाहते हैं वो जियो के रिचार्ज लाइनअप से 198 रुपये और 398 रुपये वाला प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं. इन दोनों ही प्लान्स में 2GB डेली डेटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS का फायदा भी उठा पाएंगे. हालांकि दोनों प्लान्स की वैलिडिटी क्रमश: 28 दिन और 70 दिन है. इसमें जियो के ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है.