scorecardresearch
 

200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ iQOO 10 Pro लॉन्च, केवल 12 मिनट में बैटरी फुल! जानें कीमत

iQOO 10 और iQOO 10 Pro को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को खासतौर पर गेमर्स के लिए लॉन्च किया गया है. 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला iQOO 10 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. 

Advertisement
X
iQOO 10 Series
iQOO 10 Series
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQOO 10 Series में दो स्मार्टफोन्स हैं शामिल
  • फोन में दिया गया है Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर

iQOO 10 सीरीज में दो नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस सीरीज में iQOO 10 और iQOO 10 Pro को लॉन्च किया है. ये iQOO 9 सीरीज का अगला वर्जन है. iQOO 9 सीरीज को पिछले साल लॉन्च किया गया था. iQOO 10 में फ्लैगशिप Qualcomm Snapdragon 8 Gen+ 1 प्रोसेसर दिया गया है. 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने वाला iQOO 10 Pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है. 

Advertisement

iQOO 10 और iQOO 10 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

iQOO 10 में 6.78-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 2400×1080 पिक्सल का है. iQOO 10 में Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 चिपसेट 12GB LPDDR5 रैम और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज ऑप्शन के साथ दिया गया है. 

ये स्मार्टफोन Android 12-बेस्ड OriginOS Ocean स्किन आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा Samsung GN5 सेंसर के साथ दिया गया है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक 12-मेगापिक्सल का पोट्रेट सेंसर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. 

iQOO 10 Pro में 6.78-इंच 2K E5 AMOLED LTPO 3.0 डिस्प्ले 1Hz-120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है. ये HDR10+, 3200 x 1440 पिक्सल रेज्योलूशन और 500nits तक की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर Adreno GPU और 12GB LPDDR5 रैम के साथ दिया गया है. इसमें 4,700mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

iQOO 10 Pro के बैक पर भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का है. इसके साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस 150-डिग्री FoV के साथ और एक 14.6MP 3X पोट्रेट सेंसर के साथ दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. इसमें 4,700mAh की बैटरी 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी को केवल 12 मिनट में पूरा चार्ज किया जा सकता है.

iQOO 10 और iQOO 10 Pro की कीमत

iQOO 10 और iQOO 10 Pro को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. iQOO 10 की कीमत RMB 3,699 (लगभग 43,900) रुपये से शुरू होती है जबकि प्रो की कीमत RMB 4,999 से शुरू होती है. इसके भारत लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

 

Advertisement
Advertisement