iQOO गेमिंग फोन बनाने के लिए जाना जाता है. कंपनी अब प्रीमियम रेंज में भी फोन लॉन्च करने लगी है. आज कंपनी अपने पावरफुल फोन iQOO 11 5G को लॉन्च करने वाली है. इस फोन में Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी ने इसमें Vivo के नए V2 चिपसेट का भी इस्तेमाल किया है. इससे यूजर्स को इम्प्रूव्ड नाइट फोटोग्राफी एक्सपीरिएंस मिलेगा. आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने ही iQOO 11 5G और iQOO 11 Pro 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया था. iQOO 11 5G लॉन्च की घोषणा कंपनी ने ट्विटर के जरिए भी की है.
iQOO 11 5G: लाइव स्ट्रीम डिटेल्स
iQOO 11 5G के लॉन्च इवेंट को आप लाइव कंपनी की वेबसाइट और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. इसको आज दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा. हालांकि, फोन की सेल 13 जनवरी से शुरू होगी. बायर्स इस फोन को iQOO की वेबसाइट या ऐमेजॉन से खरीद सकते हैं.
iQOO 11 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 11 5G की कीमत 50 हजार से 60 हजार रुपये के बीच रह सकती है. कंपनी इसमें 6.78-इंच E6 AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ दे सकती है. जैसा की ऊपर बताया गया है इसमें Qualcomm के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट यूज किया गया है.
इसमें बेहतर इमेज क्वालिटी के लिए Vivo V2 इमेज सिग्नल प्रोसेसर दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 11 5G में Android 13 बेस्ड कंपनी का अपना यूआई OxygenOS दिया जा सकता है. इस फोन को 8GB और 12GB रैम ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जा सकता है.
जबकि इसमें 128GB, 256GB और 512GB की इंटरनल मेमोरी दी जा सकती है. फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसके साथ 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है. इसमें 5000mAh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है.