scorecardresearch
 

iQOO 3 क्विक रिव्यू- क्या ये नया 5G स्मार्टफोन भारत में कमाल कर पाएगा?

चीनी कंपनी iQOO ने भारत में 5G स्मार्टफोन के साथ धमाकेदार एंट्री की है. 12GB रैम के साथ इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
X
iQOO 3 5G
iQOO 3 5G

Advertisement

चीनी स्मार्टफोन कंपनी iQOO ने भारत में अपना पहला स्मार्टफोन iQOO 3 लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी का भारत में पहला 5G स्मार्टफोन है. लेकिन भारत में ये दूसरा 5G स्मार्टफोन है.

ये स्मार्टफोन कई मायनों में खास है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. ये 5G स्मार्टफोन है. 55W का फास्ट चार्जर है. गेमिंग के लिए इसमें कई हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बेस्ड फीचर्स दिए गए हैं और क्वॉड कैमरा सेटअप भी है.

हमने iQOO 3  को कुछ दिनों तक के लिए यूज किया है. इस आधार पर आपको इस स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं जिसे आप फटाफट रिव्यू या क्विक रिव्यू के तौर पर समझ सकते हैं.

चूंकि भारत में अभी 5G नेटवर्क की उपलब्धता नहीं है, इसलिए इसकी टेस्टिंग नहीं की है. 

img_2996_022520035802.jpg

iQOO 3 का डिजाइन सिंपल है और कुछ अलग नहीं है. ट्रेडिशनल डिजाइन कह सकते हैं,लेकिन ये काफी प्रीमियम लगता है. बॉडी सॉलिड है और रियर पैनल पर टेक्स्चर दिखता है. रियर पैनल के लेफ्ट साइट में कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. इसकी बॉडी ग्लास मेटल की बनी है. बॉटम में USB Type C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और सिम कार्ड ट्रे दिया गया है. टॉप में हेडफोन जैक है. दाईं तरफ वॉल्यूम रॉकर कीज और होम बटन है.

Advertisement
फोन भारी है, लेकिन प्रीमियम लगता है. फोन मोटा भी है, लेकिन होल्ड करने में आपको दिक्कत नहीं होगी अच्छी ग्रिप बनती है. फोन पीछे कर्व्ड  है आप फोन एक हाथ से आसानी से यूज कर पाएंगे. iQOO 3 स्मार्टफोन के रियर में भी Gorilla Glass 6 दिया गया है.

दाईं तरफ ही गेमिंग के लिए कुछ कंट्रोल्स दिए गए हैं जिन्हें आप अल्ट्रा गेमिंग मोड में यूज कर सकते हैं. बाईं तरफ एक AI बटन दिया गया है जिसे प्रेस करके आप Google Assistant ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

फोन के फ्रंट की बात करें तो यहां पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है जो राइट कॉर्नर में है. फोन के चारों तरफ पतले बेजल्स हैं. फोन के साथ स्क्रीन प्रोटेक्टर लगा हुआ मिलता है.

img_3006_022520040011.jpg

iQOO 3 में 6.44 इंच की AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और सेल्फी कैमरा पंचहोल में है. डिस्प्ले ब्राइट और कलरफुल है और इसका व्यूइंग एंगल भी अच्छा है.

iQOO 3 के कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां चार कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, एक 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है. 13 मेगापिक्सल का एक वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का है.

Advertisement

कैमरा इंटरफेस में कई फीचर्स दिए गए हैं. 48 मेगापिक्सल यूज करने के लिए कैमरा इंटरफेस से ऐक्टिवेट करना होगा. यहां प्रो मोड, एआर स्टिकर्स, स्लो मो और लाइव फोटोज जैसे फीचर्स दिए गए हैं. स्टेबल वीडियोज के लिए आप सुपर एंटी शेक फीचर को यूज कर सकते हैं.

फोटोज क्लिक करते वक्त आप कैमरा इंटरफेस के टॉप से ऐस्पेक्ट रेश्यो सेलेक्ट कर सकते हैं. इसमें फुल, 4:3, 16:9  और 1:1 दिया गया है. लैंडस्केप के लिए आप मूवी मोड को यूज कर सकते हैं.

पोर्ट्रेट मोड इंप्रेसिव नहीं है, लेकिन नॉर्मल शॉट्स अब तक अच्छे क्लिक हो रहे हैं. नॉर्मल मोड में क्लिक की गई तस्वीरें बढ़िया होती हैं और आपको इसमें पर्याप्त डीटेल्स भी मिलती हैं. कम रौशनी में क्लिक की गई तस्वीरों में ग्रेन्स मिलेंगे.

img_3002_022520040300.jpg

iQOO 3 में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. 12GB रैम के साथ 256G की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. स्पेक्स हाई एंड हैं. गेमिंग के लिए इसमें कुछ मोड्स और बटन्स दिए गए हैं.

दो से तीन दिन के यूज के बाद ये कह सकता हूं कि ये स्मार्टफोन फास्ट है. फोन गर्म नहीं होता है. COD Mobile और PUBG जैसे गेम्स आप फुल सेटिंग्स में आराम से खेल सकते हैं.

Advertisement

ये स्मार्टफोन इस सेग्मेंट के दसरे स्मार्टफोन्स से काफी फास्ट है. 120Hz रिफ्रेश रेट इसके परफॉर्मेंस को और बेटर करते हैं और इसे यूज करने का एक्स्पीरिएंस और भी बेहतर होता है.

img_2999_022520040421.jpg

बॉटम लाइन

iQOO 3 के 4G वर्जन को आप 36,990 रुपये में खरीद सकते हैं. ओवरऑल ये स्मार्टफोन आक्रामक कीमत पर लॉन्च किया जाने वाला पावरफुल स्मार्टफोन लग रहा है. कुछ समय यूज करने के बाद यह कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफोन आने वाले समय में इस सेगमेंट के दूसरे स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देने वाला है. 

Advertisement
Advertisement