scorecardresearch
 

iQOO 9 5G का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, लाइट के साथ रंग बदलता है स्मार्टफोन, जानिए कीमत

iQOO 9 5G Price In India: आईकू ने भारत में अपने लेटेस्ट फोन iQOO 9 5G का नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह फोन कलर चेंज करने वाले डिजाइन के साथ लॉन्च हुआ है. फोन में 12GB तक RAM और 256GB का स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं नए वेरिएंट की कीमत और फीचर्स.

Advertisement
X
iQOO 9 5G
iQOO 9 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQOO 9 5G का नया वेरिएंट हुआ भारत में लॉन्च
  • फोन में 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिलता है
  • कंपनी ने रंग बदलने वाले रियर पैनल के साथ किया लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने इस साल फरवरी में iQOO 9 को भारत में लॉन्च किया था. यह फोन दो कलर वेरिएंट- लेजेंड और अल्फा में लॉन्च हुआ था, लेकिन अब कंपनी ने इस फोन का एक और कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. नया कलर वेरिएंट इसलिए खास है क्योंकि इसमें कलर शिफ्ट बैक पैनल मिलता है. स्मार्टफोन भारत में Phoenix Orange कलर में लॉन्च हुआ है. कलर को छोड़कर हैंडसेट में कोई अन्य बदलाव नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की खास बातें. 

Advertisement

iQOO 9 5G Phoenix Orange की कीमत 

कंपनी ने इस कलर वेरिएंट को दो कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च किया है. फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 42,990 रुपये है, जबकि इसका 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 46,990 रुपये का है. स्मार्टफोन को Amazon.in और iQOO ई-स्टोर से खरीद सकते हैं. फोन पर 4000 रुपये का डिस्काउंट किसी भी बैंक के कार्ड पर मिल रहा है. 

कंपनी की मानें तो फोन का रियर पैनल Frosty AG Glass ग्लास के साथ आता है, जिसका कलर लाइट पड़ने के साथ चेंज होता है. जैसे ही फोन के रियर पैनल पर सन लाइट या कोई दूसरी यूवी लाइट पड़ती है, हैंडसेट का कलर चेंज हो जाता है. इस तरह का पैनल Vivo V23 5G, Vivo V23 Pro, Realme 9 Pro और Realme 9 Pro Plus में भी देखने को मिल चुका है. 

Advertisement

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स 

फोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है. इसमें 6.56-inch की Full HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 300Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है. फोन Snapdragon 888+ प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 12GB तक RAM का ऑप्शन मिलता है. 

हैंडसेट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका मेन लेंस 48MP का है. इसके अलावा फोन में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13MP का पोर्टरेट लेंस मिलता है. फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस में 256GB का स्टोरेज मिलता है.

कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और USB टाइप-सी पोर्ट मिलता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4350mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. 

Advertisement
Advertisement