scorecardresearch
 

iQoo 9 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म, मिलेगी 120W की फास्ट चार्जिंग, लीक हुई कीमत

iQoo 9 Series Launch Date: iQoo 9 सीरीज की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है. यह स्मार्टफोन सीरीज इस महीने की 23 तारीख यानी 23 फरवरी को भारत में लॉन्च होगी. सीरीज में 120W की चार्जिंग सपोर्ट वाला डिवाइस होगा.

Advertisement
X
iQoo 9
iQoo 9
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQoo 9 सीरीज 23 फरवरी को होगी भारत में लॉन्च
  • सीरीज में तीन स्मार्टफोन होंगे शामिल
  • मिलेगी 120W की चार्जिंग और Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर

iQoo 9 सीरीज भारत में लॉन्च होने वाली है. कंपनी ने इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है. iQoo 9 सीरीज भारत में 23 फरवरी को लॉन्च होगी, जिसमें तीन स्मार्टफोन iQoo 9, iQoo 9 Pro और iQoo 9 SE शामिल होंगे. इस स्मार्टफोन सीरीज में का प्रो वेरिएंट यानी iQoo 9 Pro हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आएगा.

Advertisement

यह सीरीज Amazon पर उपलब्ध होगी. बता दें कि कंपनी इस सीरीज को चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है. हैंडसेट की इंडिया प्राइसिंग भी लीक हुई है. iQoo 9 सीरीज के बारे में ब्रांड ने ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की है.

हालांकि, कंपनी ने यह जरूर बता दिया है कि डिवाइस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ब्रांड ने इस फोन को ट्विटर पर भी टीज किया है. iQoo के ट्वीट के मुताबिक, स्मार्टफोन आइकॉनिक लेजेंड ट्राईकलर डिजाइन में आएगा. यानी फोन BMW कलर ब्रांडिंग के साथ आएगा, जो पिछली सीरीज में भी देखने को मिली थी. 

कितनी हो सकती है iQoo 9 की भारत में कीमत?

iQoo 9 सीरीज की ऑफिशियल प्राइसिंग डिटेल्स तो लॉन्च के बाद ही आएंगी. रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन के टॉप-एंड वेरिएंट के रिटेल बॉक्स पर कीमत 74,990 रुपये दी गई है, लेकिन यह फोन 55 हजार रुपये से 58 हजार रुपये के बीच की कीमत पर लॉन्च होगा. वहीं फोन के स्टैंडर्ड वर्जन यानी iQoo 9 की कीमत 43 हजार रुपये से 47 हजार रुपये के बीच होगी, जबकि iQoo 9 SE की कीमत 35 हजार रुपये से 40 हजार रुपये के बीच हो सकती है. 

Advertisement

स्पेसिफिकेशन्स 

iQoo 9 स्मार्टफोन Android 12 के साथ आएगा. फोन में 6.56-inch की AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जो 120Hz रिफ्रेश रेट  सपोर्ट करेगी. फोन Qualcomm Snapdragon 888+ प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो LPDDR5 RAM और UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है. 

वहीं iQoo 9 Pro में 6.78-inch की AMOLED स्क्रीन मिल सकती है. यह डिवाइस Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ आएगा. इसमें 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज मिल सकती है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसका मेन लेंस 50MP का होगा. इसके अलावा डिवाइस को पावर देने के लिए 4700mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

Advertisement
Advertisement