scorecardresearch
 

12GB तक के रैम और 120Hz AMOLED डिस्प्ले के साथ iQoo का नया फोन लॉन्च, इतनी है कीमत

iQoo Neo 6 को लॉन्च कर दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED स्क्रीन और पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 दिया गया है. इसे गेमर्स के लिए खास बनाया गया है.

Advertisement
X
iQoo Neo 6
iQoo Neo 6
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इस फोन में डेडिकेटेड डिस्प्ले चिप भी दिया गया है
  • ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है

iQoo Neo 6 को कंपनी के लेटेस्ट 5G स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है. iQoo Neo 6 में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें डेडिकेटेड डिस्प्ले चिप भी दिया गया है. इससे गेमर्स को एनहेंस ग्राफिक्स प्रोसेसिंग का सपोर्ट मिलेगा. 

Advertisement

iQoo Neo 6 के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम के साथ आने वाला iQoo Neo 6 में Android 12 बेस्ड OriginOS Ocean दिया गया है. इस फोन में 6.62-इंच की full-HD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है. ये 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. 

इस फोन में ऑक्टा-कोर Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. ये 12GB तक के LPDDR5 रैम के साथ आता है. इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. ये ऑप्टिकल इमेज स्टेबललाइजेशन के साथ आता है. इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस दिया गया है. 

ये भी पढ़ें:- Realme के फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 2 Pro की पहली सेल आज, ऐसे मिलेगा 5,000 रुपये का डिस्काउंट

इस फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ये फोन 256GB तक के स्टोरेज के साथ आता है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इस फोन में 4,700mAh की बैटरी 80W Flash Charge फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

Advertisement

iQoo Neo 6 की कीमत

iQoo Neo 6 को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके बेस वैरिएंट के लिए है. बेस वैरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की मेमोरी दी गई है. 

इस फोन का दूसरा वैरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,400 रुपये) रखी गई है. भारत में इसके लॉन्च को लेकर कंपनी ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. 

 

Advertisement
Advertisement