scorecardresearch
 

गेमर्स के लिए खास iQOO Z6 Pro 5G स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

iQOO Z6 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने इसके कई स्पेसिफिकेशन्स को कन्फर्म कर दिया है. इसकी कीमत भारत में 25,000 रुपये से कम रह सकती है.

Advertisement
X
iQOO Z6 Pro 5G
iQOO Z6 Pro 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iQOO बनाता है गेमिंग स्मार्टफोन
  • iQOO Z6 Pro 5G होगा मेक इन इंडिया

iQOO Z6 Pro 5G Launch: स्मार्टफोन ब्रांड  iQOO अपने नए स्मार्टफोन iQOO Z6 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च करने वाला है. पहले ही साफ किया जा चुका है कि इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर और 66W FlashCharge दिया जाएगा. 

Advertisement

iQOO Z6 Pro 5G लॉन्च इवेंट

iQOO Z6 Pro 5G लॉन्च इवेंट आज दोपहर 11:30 बजे से शुरू होगा. इस फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon के जरिए बेचा जाएगा. इस इवेंट को कंपनी के ऑफिशियल YouTube चैनल के जरिए लाइवस्ट्रीम भी किया जाएगा. इसके बारे में कंपनी के सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए भी अपडेट किया जाएगा. 

iQOO Z6 Pro 5G को लेकर कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम होगी. कंपनी ने कहा स्मार्टफोन गेमिंग पिछले कुछ सालों में काफी बढ़ी है. इस वजह से गेमिंग स्मार्टफोन्स की डिमांड भी बढ़ी है जो फास्ट और सीमलेस गेमिंग एक्सपीरियंस दे सके. 

ये भी पढ़ें:- Micromax का सस्ता स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा और 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने ये भी बताया है कि iQOO Z6 Pro 5G में दिया गया Qualcomm Snapdragon 778G 5G प्रोसेसर एंफिसिएंट बैटरी यूजेज और हाई विजुल को मेंटेन करने में मदद करेगा. कंपनी के अनुसार ये Fully Loaded स्मार्टफोन अल्ट्रा-गेमिंग परफॉर्मेंस देगा. 

Advertisement

iQOO Z6 Pro 5G में 4,700mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा सकती है. इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का हो सकता है. इसका डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 90Hz का हो सकता है. 

ये फोन मेक इन इंडिया होगा. इसकी भी जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है. इस महीने मार्च में iQOO ने अपने अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन iQOO Z6 को लॉन्च किया था. इसमें Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर का यूज किया गया था. 

 

Advertisement
Advertisement