scorecardresearch
 

भारत में लॉन्च हुआ सस्ता Android स्मार्टफोन, WhatsApp Call भी कर पाएंगे रिकॉर्ड, कीमत है केवल इतनी

Itel A23s Launched in India: Itel A23s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत काफी कम रखी गई है. ये फोन Android 11 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. अगर आप एक सस्ता स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. Itel A23s को भारत में 5,299 रुपये में लॉन्च किया गया है.

Advertisement
X
Itel A23s
Itel A23s
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Android 11 Go Edition पर काम करता है Itel A23s
  • 5,299 रुपये रखी गई है इस फोन की कीमत

अफोर्डेबल स्मार्टफोन Itel A23s को लॉन्च कर दिया गया है. ये एंट्री लेवल स्मार्टफोन है. Itel A23s Android Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें कंपनी ने Unisoc प्रोसेसर का यूज किया है. ये अफोर्डेबल स्माार्टफोन 3020mAh बैटरी के साथ आता है. 

Advertisement

Itel A23s की कीमत और उपलब्धता

Itel A23s को भारत में 5,299 रुपये में लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन को Sky Cyan, Sky Black और Ocean Blue कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इस फोन को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकता है. 

Itel A23s को खरीदने पर कंपनी ऑफर भी दे रही है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट ऑफर कर रही है. हालांकि, इस ऑफर का फायदा वो खरीदने के 100 दिन अंदर ही ले सकते हैं. 

Itel A23s के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Itel A23s में 5-इंच की FWVGA स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 480x854 है. इस स्मार्टफोन में क्वाड कोर Unisoc प्रोसेसर 2GB रैम के साथ दिया गया है. इस एंट्री लेवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है. 

Advertisement

यूजर्स इसकी मेमोरी को microSD कार्ड की मदद से बढ़ा भी सकते हैं. डुअल सिम पर चलने वाला Itel A23s स्मार्टफोन Android 11 Go Edition ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो इसके रियर में सिंगल लेंस दिया गया है. 

ये लेंस 2-मेगापिक्सल का है. इसके साथ कंपनी ने LED फ्लैश भी दिया है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में VGA कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है. सिक्योरिटी के लिए इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फंक्शनलिटी भी दी गई है. इस डिवाइस में 3,020mAh की बैटरी दी गई है. 

इस स्मार्टफोन में कंपनी ने एक यूनिक सोशल टर्बो फंक्शन भी दिया है. ये वॉट्सऐप कॉल रिकॉर्डिंग, पीक मोड, कॉल अलार्म और स्टेटस सेविंग को सपोर्ट करता है. 

 

Advertisement
Advertisement