वैसे तो बीएसएनएल ने रिलायंस जियो लॉन्च के बाद ही यह साफ कर दिया था कि वो प्लान दर प्लान जियो को टक्कर देगी. लेकिन अब कंपनी ने प्लान के बारे में विस्तार से बताया है. कंपनी ने ऐलान किया है कि प्रीपेड यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ इंटरनेट यूसेज भी दिया जाएगा. हालांकि इंटरनेट के लिए दिया जाने वाला डेटा लिमिटेड होगा.
पहला प्लान 99 रुपये का होगा जिसके तहत बीएसएनएल से बीएसएनएल लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग दी जाएगी. इस पैक की वैलिडिटी 28 दिन की होगी और यह सिर्फ प्रीपेड यूजर्स के लिए लागू होगा.
हालांकि कुछ सर्कल जैसे कोलकाता, वेस्ट बंगाल, बिहार, झारखंड, असम, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र को छोड़कर दूसरे जगहों पर यही प्लान 119 से 149 रुपये तक में मिल सकता है.
99 रुपये के प्लान के अलावा कंपनी ने 339 रुपये वाले प्लान का भी ऐलान किया गया है. इसके तहत किसी भी नेटवर्क पर लोकल एसटीडी फ्री कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा 1GB डेटा भी मिलेगा और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होगी.
बीएसएनएल के अलावा एयरटेल, वोडाफोन, एयरसेल और आईडिया ने भी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा वाले प्लान लॉन्च किए हैं.
एयरटेल 145 रुपये वाला प्रीपेड प्लान - एयरटेल के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसके तहत देश भर में एयरटेल से एयरटेल फ्री कॉलिंग है. इसमें 300MB 4G डेटा मिलेगा, लेकिन अगर आपके पास 4G स्मार्टफोन नहीं है तो आपको 50MB डेटा मिलेगा. हालांकि एक 345 रुपये वाला भी प्लान है जिसमें देश भर में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 1GB 4G डेटा भी है.