scorecardresearch
 

31 मार्च से फ्री ऑफर खत्म, दूसरी कपनियों से 20फीसदी ज्यादा डेटा

रिलायंस जियो अब कोई फ्री ऑफर नहीं देने वाली है. कंपनी के चेयरमैन ने ऐलान कर दिया है कि अब जियो पेड सर्विस होगी. लेकिन फिर भी एक लोक लुभावन ऑफर जरूर दिया गया है.

Advertisement
X
Reliance Jio
Reliance Jio

Advertisement

रिलायंस जियो अब पूरी तरह से पेड होगा, यानी अब दूसरी टेलीकॉम कंपनियों की तरह इसके लिए भी आपको पैसे देने होंगे. हालांकि यह ऑफर 31 मार्च तक चलेगा, लेकिन इसके बाद जैसा की उम्मीद थी किसी फ्री ऑफर का ऐलान नहीं किया गया है. इतना जरूर है कि अभी भी इसके डेटा रेट्स दूसरी कंपनियों के मुकाबले कम हैं, लेकिन इसमें एक पेंच है.

पेंच यह है कि कंपनी ने एक नई सर्विस जियो प्राइम का ऐलान किया है. और यह सर्विस जाहिर है जियो के तमाम यूजर्स नहीं ले पाएंगे. क्योंकि इसके लिए 1 महीने के भीतर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. फिलहाल यह साफ नहीं है कि 1 महीने के अंदर जिसने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया वो प्राइम मेंबर बन पाएंगे या नहीं.

मुकेश अंबानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा है कि वॉयस कॉल फ्री रहेगी.

Advertisement

दूसरी कंपनियों से 20 फीसदी ज्यादा डेटा
कंपनी के चेयरमैन ने इस दौरान यह भी कहा है कि 31 मार्च से जियो पेड सर्विस होगी, लेकिन दूसरे टेलीकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा डेटा दिया जाएगा.

टैरिफ प्लान पहले से ही जारी किए जा चुके हैं
गौरतलब है कि रिलांयस जियो के टैरिफ प्लान काफी पहले लॉन्च किए जा चुके हैं जो दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर नहीं दिखते.

149 रुपये से 4,999 रुपये तक हैं प्लान
कंपनी ने स्मॉल (S) से लेकर ट्रिपल एक्स एल (XXXL) तक के प्लान रखे हैं. प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है जिनमें 0.3GB 4G डेटा मिलेगा और 100 एसएमएस फ्री होंगे.

दूसरा पैक M : 499 रुपये का है जिसमें 4GB 4G डेटा मिलेगा और रात में यूजर्स अनलिमिटेड फ्री 4G यूज कर सकते हैं.

लार्ज पैक XL, XXL और XXXL हैं. इनकी कीमत क्रमशः 999 रुपये, 1,499 रुपये, 2499 रुपये और 4999 रुपये है. डेटा पैक में यूजर्स को फ्री वॉयस कॉल भी मिलेंगे. यानी वॉयस कॉल फ्री तो होंगे लेकिन इसके लिए आपको डेटा चार्ज देना होगा.

एप की सब्स्क्रिप्शन फ्री होगी, लेकिन डेटा के लिए आपको पैसे देने होंगे.
डेटा पैक्स में ही रिलायंस जियो के प्रीमियम एप की सुविधा भी मिलेगी. ये सभी एप्स सभी यूजर्स के लिए दिसंबर 2017 तक फ्री हैं, लेकिन आपको इसके लिए डेटा पैक के पैसे देने होंगे.

Advertisement

इन एप में टोटल 11 एप हैं. जियो प्ले, जियो ऑन डिमांड, जियो बीट्स, जियो मेगा, जियो एक्सप्रेस न्यूज, जियो ड्राइव, जियो सिक्योरिटी और जियो मनी. अगर आप जियो सिम लेंगे तो इन एप्स की सब्स्क्रिप्शन दिसंबर 2017 तक फ्री होंगी.

303 रुपये में प्राइम मेंबर्स को मिलेगा 30GB डेटा
लेकिन प्राइम मेंबर्स हर महीन 303 रुपये देकर महीने भर अनलिमिटेड कॉलिंग और 4जी डेटा का फायदा ले सकते हैं. हालांकि हर दिन पहले की तरह 1GB ही डेटा मिलेगा. फिर भी अगर इसे अलग करें तो 303 रुपये में जियो यूजर्स को 30GB 4G डेटा मिल रहा है. और ये ऑफर देश में किसी टेलीकॉम कंपनी नहीं देती है. दूसरी बात ये है कि प्राइम मेंबर्स को रजिस्ट्रेशन के लिए 99 रुपये देने है.

Advertisement
Advertisement