scorecardresearch
 

Jio दे रहा है 50 रुपये का कैशबैक, ऐसे करना होगा रिचार्ज

जियो की ओर से फोनपे के जरिए 300 रुपये से ज्यादा रिचार्ज कराए जाने पर 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. जानें पूरा ऑफर.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

पिछले हफ्ते जियो ने भारतीय बाजार में अपने दो साल पूरे कर लिए. अपनी दूसरी सालगिरह के खास मौके पर कंपनी ने पहले ग्राहकों को कैडबरी चॉकलेट के खाली रैपर के जरिए 1GB फ्री डेटा दिया. फिर लगातार 5 दिनों तक प्रतिदिन ग्राहकों को 2GB डेटा दिया गया. अब  PhonePe के जरिए 300 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज किए जाने पर कंपनी द्वारा 50 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.

ऐसे में 50 रुपये के जियो इंस्टैंट डिस्काउंट वाउचर के बाद रिचार्ज की प्रभावी कीमत 100 रुपये तक कम हो जाएगी. इस कैशबैक को केवल एक बार ही उपयोग किया जा सकता है और ये ऑफर 21 सितंबर को खत्म हो जाएगा. ध्यान रहे इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को 300 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज फोनपे के जरिए ही कराना जरूरी है.

Advertisement

पेमेंट मेथड के तौर पर ग्राहक BHIM UPI को भी चुन सकते हैं, लेकिन ट्रांजैक्शन PhonePe के जरिए ही होना चाहिए. ग्राहक इस ऑफर का फायदा मायजियो ऐप और जियो डॉट कॉम वेबसाइट से भी उठा सकते हैं. 300 रुपये से ऊपर का सबसे किफायती रिचार्ज 349 रुपये का है और बाकी रिचार्ज 9,999 रुपये तक भी उपलब्ध हैं.

50 रुपये का कैशबैक ट्रांजैक्शन पूरा होने के 24 घंटे के भीतर PhonePe गिफ्ट वाउचर के तौर पर क्रेडिट कर दिया जाएगा. इस कैशबैक का उपयोग रिचार्ज, बिल पेमेंट और फोनपे पार्टनर स्टोर्स पर शॉपिंग के लिए किया जा सकता है. हालांकि किसी बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.

इसके अलावा अपनी दूसरी एनिवर्सरी के जश्न में रिलायंस जियो उन ग्राहकों को मुफ्त में 1GB 4G डेटा दे रहा है जिनके पास कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट है. फ्री डेटा पाने के लिए ग्राहकों के पास कम से कम 5 रुपये के रेगुलर कैडबरी डेयरी मिल्क चॉकलेट या डेयरी मिल्क क्रैकर, डेयरी मिल्क रोस्ट आलमंड, डेयरी मिल्क फ्रूड एंड नट या डेयरी मिल्क लीकेबल्स का खाली रैपर होना जरूरी है.

ग्राहकों को फ्री डेटा के अलावा कंपनी दूसरे जियो सब्सक्राइबर्स को फ्री डेटा ट्रांसफर करने का भी ऑफर दे रही है. ये ऑफर 30 सितंबर तक के लिए ही वैलिड है. साथ ही आपको बता दें फ्री डेटा पाने के लिए आपके स्मार्टफोन में MyJio ऐप का होना भी जरूरी है.

Advertisement

मायजियो ऐप के होमस्क्रीन पर ऐक बैनर दिखाई दे रहा है जिसमें फ्री डेटा का ऑफर दिया गया है. इस बैनर पर क्लिक करने पर आपको पार्टिसिपेट नाउ का बटन दिखाई देगा, जिसे आपको क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको फ्री डेटा पाने के लिए डेयरी मिल्क चॉकलेट के खाली रैपर का बारकोड स्कैन करना होगा. ये ऑफर 30 सितंबर तक वैलिड है.

Advertisement
Advertisement