scorecardresearch
 

Jio Happy New Year ऑफर, रिचार्ज पर मिलेगा 100% कैशबैक

Reliance Jio Happy New Year ऑफर की शुरुआत हो चुकी है. इस बार कंपनी AJIO के कूपन के तौर पर कैशबैक देगी. जिसे JIO कस्टमर्स शॉपिंग के लिए रिडीम कर सकेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

रिलायंस जियो ने एक बार फिर से हैपी न्यू ईयर ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत Jio कस्टमर्स को रीचार्ज पर 100% का कैशबैक मिलेगा. इसके लिए आपको 399 रुपये का रिचार्ज करना होगा. ये कैशबैक रिलायंस जियो के AJIO कूपन के तौर पर दिया जाएगा यानी AJIO की वेबसाइट पर आप किसी भी खरीदारी के लिए इसे यूज कर सकते हैं.

इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले कस्टमर्स को अपने जियो नंबर पर 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. जैसे ही आपने रिचार्ज कराया कंपनी 399 रुपये का AJIO कूपन आपको देगी जो AJIO की वेबसाइट पर MyCoupon सेक्शन में उपलब्ध होगा. हालांकि इसमें एक और भी पेंच है. इसे यूज करने के लिए आपको AJIO की वेबसाइट से 1,000 रुपये की शॉपिंग करने होगी. उदाहरण के तौर पर आप इस वेबसाइट से 1000 रुपये का सामान खरीदते हैं तो इस कूपन को रीडीम करने पर आपको 599 रुपये ही देने होंगे.

Advertisement

JIO Happy New Year ऑफर Reliance Jio के पुराने और नए दोनों कस्टमर्स के लिए है. इस ऑफर की शुरुआत हो चुकी है और यह 31 जनवरी 2019 तक चलेगा. हालांकि 399 रुपये के कूपन को AJIO की वेबसाइट पर 15 मार्च 2019 तक रीडीम कर सकते हैं.

क्या है AJIO?

अगर आपको AJIO के बारे में नहीं पता तो बता दें कि यह मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का फैशन बेस्ड ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी. यहां से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. रिलायंस जियो का नया ऑफर दरअसल AJIO के बारे में ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अवेयर करने के लिए बनाया गया है.

Advertisement
Advertisement