scorecardresearch
 

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी, 5 साल तक ये ‘सर्विस’ फ्री

रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए अब टैरिफ प्लान से हट कर कॉन्टेंट सर्विस पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इसी को देखते हुए कंपनी ने स्टार इंडिया के साथ पार्टनर्शिप की है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

रिलायंस जियो और स्टार इंडिया के बीच 5 साल की पार्टनर्शिप हुई है. ये पार्टनर्शिप लाइव क्रिकेट मैच को लेकर है. इनमें टी20, वन डे इंटरनेशनल और टेस्ट मैच शामिल हैं. इसके अलावा इसमें बीसीसीआई के डोमेस्टिक टूर्नामेंट की भी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.

जियो प्राइम यूजर्स के लिए ये सर्विस फ्री होगी, लेकिन हॉटस्टार कस्टमर्स को इसके लिए प्रीमियम मेंबर्शिप खरीदनी होगी जिसकी कीमत 199 रुपये प्रति महीने है. एक साल के लिए 999 रुपये लगते हैं. जियो टीवी और हॉटस्टार के इस पार्टनर्शिप का सीधा फायदा जियो कस्टमर्स को होगा. 

रिलायंस जियो यूजर्स अगले पांच साल तक क्रिकेट मैच लाइव देख सकेंगे और इसके लिए उन्हें अलग से कोई पैसे नहीं देने होंगे. गौरतलब है कि रिलायंस जियो के बास ब्रॉडकास्टिंग का लाइसेंस नहीं है और इसकी नीलामी में रिलायंस जियो ने भी बिड किया था, लेकिन जियो और सोनी को पीछे छोड़ कर स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से ब्रॉडकास्टिंग डील की है जो लगभग 6,138.1 करोड़ रुपये की है. यानी स्टार इंडिया के पास अब पांच साल तक के लिए बीसीसीआई के सभी मैच दिखाने का लाइसेंस है और इसलिए ही रिलायंस जियो ने स्टार के साथ करार किया है.

गौरतलब है कि स्टार इंडिया के पास ही आईपीएल ब्रॉडकास्टिंग के मीडिया राइट्स हैं. इसे कंपनी ने लगभग 16,347.50 करोड़ रुपये में जीता है. इसके लिए सितंबर 2017 में बोली लगाई गई थी. 2016-2023 तक आईसीसी के सभी टूर्नामेंट्स जिनमें वर्ल्ड कप भी शामिल हैं इन्हें दिखाने का राइट स्टार इंडिया के पास है.

Advertisement
Advertisement