रिलायंस Jio ने हाल ही में Happy New Year ऑफर लॉन्च किया है. इसके तहत यूजर्स को रिचार्ज पर 100% का कैशबैक दिया जा रहा है. अब कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए JioPhone Gift card लॉन्च किया है. इसकी कीमत 1,095 रुपये है. आइए जानते हैं कैसे काम करता है ये गिफ्ट कार्ड.
यह गिफ्ट कार्ड JioPhone के लिए वैलिड होगा. इसके तहत कस्टमर्स JioPhone सिर्फ 501 रुपये में खरीद सकेंगे और डिवाइस रिटर्न करने के बाद पैसे पावपस मिल जाएंगे. हालांकि इसके लिए आपको फोन तीन साल तक रखना होगा. इस ऑफर को Jio Monsoon Hungama ऑफर के साथ लेना होगा जिसे कंपनी ने इसी साल जुलाई में लॉन्च किया था.
इन ऑफर के तहत आप किसी भी पुराने फीचर फोन को एक्स्चेंज करके 501 रुपये में नया JioPhone खरीद सकते हैं. JioPhone Gift card में 594 रुपये के वैल्यू का रिचार्ज है जो छह महीने तक हर महीने 99 रुपये के रिचार्ज के तौर पर मिलेगा. हर रिचार्ज के साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेटा मिलेगा लागातार छह महीने तक के लिए.
JioPhone के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 2.4इंच की QVGA डिस्प्ले दी गई है. यह KaiOS पर चलता है और इसमें 512MB रैम दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. आपको बता दें कि इसमें वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का सपोर्ट दिया गया है. इस फोन में बिल्ट इन गूगल असिस्टेंट दिया गया है और वॉयस कमांड के जरिए इसे चलाया जा सकता है.
बेसिक फोटॉग्रफी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, जबकि 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी 2,000mAh की है.