scorecardresearch
 

नए साल में Jio यूजर्स को लग सकता है झटका, महंगे होंगे टैरिफ प्लान!

ओपन सिग्नल के एंडेरा टॉथ ने कहा है, ‘यह ट्रेंड अलगे साल तक जारी रहेगा. 4G मार्केट में जियो का दबदबा रहेगा जैसा अभी है. फ्री और डिस्काउंट डेटा एक साल तक रहने के बाद जियो 2018 में अपनी सर्विस की कीमतों में इजाफा कर

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

रिलायंस जियो ने इसी दिवाली अपने टैरिफ में बदलाव करते हुए इसे महंगा कर दिया है. लेकिन यहीं तक बात खत्म नहीं होगी, बल्कि अब टैरिफ और भी महंगे होंगे. नई रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा ऑपरेटर्स में चल रही टैरिफ वॉर खत्म हो सकता है और जियो अपने टैरिफ महंगे कर सकती है. जियो ने लगभग एक साल तक सस्ते टैरिफ रखे हैं जिससे दूसरी कंपनियों ने भी प्लान सस्ते कर दिए हैं.

ओपन सिग्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक जियो के मार्केट में आने से भारतीय टेलीकॉम सेक्टर में प्राइस वॉर तेज हुई है.

ओपन सिग्नल के एंडेरा टॉथ ने कहा है, ‘यह ट्रेंड अलगे साल तक जारी रहेगा. 4G मार्केट में जियो का दबदबा रहेगा जैसा अभी है. फ्री और डिस्काउंट डेटा एक साल तक रहने के बाद जियो 2018 में अपनी सर्विस की कीमतों में इजाफा कर सकता है.’

Advertisement

Cirisl की प्रेडिक्शन के मुताबिक भारत में फिलहाल मोबाइल पेनेटरेशन रेट 40 फीसदी है जो 2022 तक 80 फीसदी यानी डबल हो जाएगी. रिपोर्ट में कहा गया है कि LTE सर्विस ने लीडींग रोल प्ले किया है और इस वजह से साल भर लगातार डेटा यूजर्स बढ़ें हैं.

हाल ही में जियो ने एक बार फिर से एक नया प्लान पेश किया है. इसे शाओमी Redmi 5A के साथ पेश किया गया था. 199 रुपये में हर महीने अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. इसके अलावा 1GB डेटा हर दिन और अनलिमिटेड एसएमएस भी मिलेगा.

कुल मिला कर रिपोर्ट्स और ट्रेंड्स से यह निकल कर आ रहा है कि कस्टमर्स को दिवाली के बाद अब नए साल यानी 2018 में जियो  की तरफ से टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए तैयार रहना चाहिए. नए प्लान आएंगे या फिर मौजूदा टैरिफ प्लान में में बदलाव होंगे फिलहाल ये नहीं बताया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement