scorecardresearch
 

IPL के मौके पर Jio ने लॉन्च किया नया प्लान, मिलेगा ज्यादा डेटा

रिलायंस जियो के एक बयान के मुताबिक इस पैक के जरिए कस्टमर्स लाइव मैच (IPL) देख सकेंगे. बयान में कहा गया है, ’51 दिनों तक लगातार आप लगभग सभी मैच का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. यानी इस पैक की दो खासियत है.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

IPL 2018 शुरू होने में अब चंद दिन बचे हैं और ऐसे टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने एक नए ऑफर की शुरुआत की है. यह प्रीपेड पैक है और इसके लिए आपको 251 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैक में आपको 51 दिन की वैलिडिटी मिलेगी जबकि 102GB डेटा मिलेगा. IPL 2018 का आगाज 7 अप्रैल से हो रहा है और यह 27 मई को खत्म होगा.

रिलायंस जियो के एक बयान के मुताबिक इस पैक के जरिए कस्टमर्स लाइव मैच (IPL) देख सकेंगे. बयान में कहा गया है, ’51 दिनों तक लगातार आप लगभग सभी मैच का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. यानी इस पैक की दो खासियत है.

क्रिकेट सीज़न पैक के तहत रिलायंस जियो ने लाइव मोबाइल गेमिंग भी लॉन्च किया है जिसे स्मार्टफोन यूजर्स ऐक्सेस कर पाएंगे. इस गेम को 11 भाषाओं में खेला जदा सकता है और दावा किया गया है कि लाइव गेमिंग के दौरान रियल टाइम इंटरऐक्शन का भी मौका मिलेगा और इसके लिए प्राइज भी दिया जाएगा.

Advertisement

आईपीएल की शुरुआत के साथ जियो का धन धान धन लाइव शो भी शुरू होगा जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट मौजूद होंगे. इनमें शिल्पा शिंदे, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और पूर्व क्रिकेटर कपिलदेव और विरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं. रिलायंस जियो के एक बयान में कहा गया है, ‘यह शो प्रीमियर सिर्फ माई जियो ऐप पर दिखाया जाएगा जो जियो और नॉन जियो कस्टमर्स के लिए है और इसके लिए आपको पैसे नहीं देने होंगे’

Advertisement
Advertisement