रिलायंस जियो ने सिम और मोबाइल से मार्केट डिसरप्ट किया था और अब कंपनी तैयारी कर रही है पेमेंट बैंक की. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिलायंस जियो इस साल के आखिर तक यानी दिसंबर में अपना पेमेंट बैंक लॉन्च कर सकती है. यह पेमेंट बैंक RIL यानी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ पार्टनर्शिप करके खोला जाएगा. लाइव मिन्ट की रिपोर्ट के मुताबिक इसकी शुरुआत दिसंबर में ही की जाएगी.
हालांकि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी पेमेंट बैंक को जियो फोन के साथ ही लॉन्च करना चाहते थे. लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जियो को अपनी क्षमता डेमोंस्ट्रेट करने को कहा था और यह साबित भी करने को कहा कि लॉन्च से पहले सभी रेग्यूलेशन के को कंपनी फुलफिल करती है. रिपोर्ट में इसे ही पेमेंट बैंक लॉन्च में देर होने की वजह बताया है.
गौरतलब है कि जियो ऐसी पहली कंपनी नही है जो पेमेंट बैंक लाने की तैयारी मे है. इससे पहले देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पेमेंट बैंक लॉन्च किया है. जियो के पेमेंट बैंक से स्टेट बैंक को भी फायदा होगा. क्योंकि अब रिलायंस जियो के कस्टमर्स गांव में भी है और कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है. रिलायंस जियो फोन को भी कंपनी सबसे पहले रूरल एरिया में बिक्री करने का टार्गेट रखा है.
पेमेंट बैंक से क्या होगा फायदा
रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के मुताबिक पमेंट बैंक किसी भी कस्टमर का सेविंग अकाउंट खोल सकते हैं. यूजर 1 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड भी जारी कर सकते हैं. इसके अलावा यूटिलिटी बिल पमेंटेस् के लिए ऑफर्स भी आएंगे. इतना ही नहीं पेमेंट बैंक्स के पास कस्टमर को सिंपल फाइनांशियल प्रोडक्ट्स जैसे म्यूचुअल प्रोडक्ट्स और इंश्योरेंस देने का भी ऑप्शन होगा.
छोटे बिजनेस के लिए ये फायदेमंद होगा, क्योंकि इसके तहत पांच छह कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है. यानी अगर जियो ने पेमेंट बैंक लॉन्च किया तो फिर से कई नए ऑफर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा जियो का डेबिट कार्ड भी आ सकता है जिससे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं. कुल मिला कर पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिए बैंकिंग काफी आसान होगी और इसके लिए बैंकों के चक्कर लगाने से निजात भी मिलेगा. हालांकि इसकी अपने दायरे भी हैं जो इसे बैंकिंग से अलग बनाती हैं.