scorecardresearch
 

Jio Phone के दो वैरिएंट होंगे, प्रोसेसर चीनी कंपनी लगाएगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐजीएम के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह भारत का स्मार्टफोन है और मेड इन इंडिया है. लेकिन इसमें चीन की कंपनियां ही प्रोसेसर लगाएंगी. हालांकि इसका प्रोडक्शन इंडिया में ही होगा.

Advertisement
X
Jio Phone
Jio Phone

Advertisement

Jio Phone का ऐलान हो चुका है और 1 सितंबर से इसकी बिक्री शुरू होगी. हालांकि इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से ही शुरू है. धीरे धीरे इस फोन की खूबियां, बंदिशें और दूसरी जानकारियां सामने आ रही हैं.

चिप मेकर कंपनी क्वॉल्कॉम ने ऐलान किया है कि उसमें रिलायंस जियो के साथ पार्टनर्शिप की है. इसके तहत JioPhone में क्वॉल्कॉम का नया प्रोसेसर 205 दिया जाएगा.

क्वॉल्कॉम ने हाल ही में इस मोबाइल प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था. इसे खासकर सस्ते स्मार्ट-4जी फोन के लिए डिजाइन किया गया है.

क्वॉल्कॉम चिपसेट के अलावा एक Jio Phone का एक दूसरा वैरिएंट भी होगा . इसमें स्प्रेडट्रम चिपसेट लगा होगा. चीनी चिपसेट मेकर स्प्रेडट्रम ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि कंपनी ने जियो के साथ पार्टनर्शिप की है. 

ट्वीट में कहा गया है, ‘JioPhone के साथ भारत को डिजिटल किया जा रहा है. स्प्रेडट्रम फीचर फोन यूजर्स के लिए डिजिटल फ्रीडम का हिस्सा बन कर गर्वान्वित है’

Advertisement

क्वॉल्कॉम 205 में डुअल कोर सीपीयू है जिसकी स्पीड 1.1GHz तक है और यह LTE सपोर्ट करता है. यह प्रोसेसर 150Mbps डाउनलोड और 50Mbps अपलोड स्पीड को सपोर्ट करता है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की ऐजीएम के दौरान मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह भारत का स्मार्टफोन है और मेड इन इंडिया है. लेकिन इसमें चीन की कंपनियां ही प्रोसेसर लगाएंगी. हालांकि इसका प्रोडक्शन इंडिया में ही होगा.

गौरतलब है कि शाओमी और ओप्पो जैसी चीनी कंपनियों ने भी अब भारत में प्लांट लगाना शुरू किया है . यहां प्रोडक्शन भी हो रहा है. मेक इन इंडिया के तहत स्मार्टफोन चीनी कंपनियां भी बना रही हैं, लेकिन जाहिर है हार्डवेयर चीन के ही होंगे.

जानिए क्या है इसके स्पेसिफिकेशन्स

2.4 इंच डिस्प्ले वाले इस 4G फोन की इंटरनल मेमोरी 4GB है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है. इसका रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें 22 भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है साथ ही एफएम रेडियो, वायस ऐसिस्टेंट, टॉर्चलाइट और डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है.

 

 

Advertisement
Advertisement