scorecardresearch
 

Jio फैंस के लिए बुरी खबर, जियोफोन में नहीं चलेगा WhatsApp

JioPhone की लॉन्चिंग से पूरा देश उत्साहित है और इसकी डिलीवरी भी सितंबर से होने लगेगी. लेकिन इस बीच ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. जियोफोन में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप Whatsapp का सपोर्ट नहीं मिलेगा.

Advertisement
X
जियफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
जियफोन में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप

Advertisement

JioPhone की लॉन्चिंग से पूरा देश उत्साहित है और इसकी डिलीवरी भी सितंबर से होने लगेगी. लेकिन इस बीच ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है. जियोफोन में पॉपुलर मैसेजिंग ऐप WhatsApp का सपोर्ट नहीं मिलेगा. ऐसी खबर मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आई है.

फरवरी 2017 तक WhatsApp के भारत में 20 करोड़ से भी यूजर्स से थे, जाहिर है अब तर आंकड़ा बढ़ ही गया होगा. ऐसे में जियोफोन में WhatsApp के सपोर्ट नहीं होने से यूजर्स को काफी निराशा हो सकती है.

जो मीडिया रिपोर्ट सामने आई है उसमें बताया गया है कि Jio के 4G VoLTE फीचर फोन में जियो ऐप्स का सपोर्ट होगा, साथ ही YouTube और Facebook का सपोर्ट भी होगा. लेकिन, फिलहाल WhatsApp का सपोर्ट नहीं होगा. हालांकि ये रिपोर्ट इस ओर भी इशारा करती है कि बाद में कोई अपडेट रोल आउट किया जाएगा या कोई फीचर पेश किया जाएगा, जिससे जियोफोन WhatsApp सपोर्ट करने लगेगा.

Advertisement

इन सबसे हटकर जो बड़ी बात सामने आई है वो ये है कि जियो Whatsapp से हटकर नए फोन में JioChat को बढ़ावा देगा. मीडिया रिपोर्ट्स ये भी बताती हैं कि 153 रुपये वाले पैक में डेटा कि डेली लिमिट 500 MB ही होगी.

 

Advertisement
Advertisement