रिलायंस जियो के 4G फोन की प्री बुकिंग शुरू हो गई है. बुकिंग शुरू होते ही जियो की वेबसाइट घंटे भर क्रैश रही. इतना ही नहीं MyJio ऐप पर भी लोगों को इसके प्री बुकिंग का ऑप्शन नहीं मिला. हालांकि कुछ समय के बाद बुकिंग शुरू हो गई. ऑनलाइन के अलावा इसकी प्री बुकिंग रिटेल स्टोर्स पर भी की जा रही है.
हमने कुछ नई दिल्ली के कुछ रिटेल स्टोर्स पर जा कर जियो फोन की बिक्री के बारे में पूछा. उन्होंने बताया की एक दिन में सिर्फ 80 बुकिंग लेने के लिए कहा गया है और वो कुछ घंटे में ही पूरी हो गई. हालांकि रिटेल स्टोर एजेंट के मुताबिक इस बार जियो सिम की तरह लंबी कतार देखने को नहीं मिल रही है. लेकिन इसकी भी डिमांड काफी है.
बुकिंग के लिए 500 रुपये लिए जा रहे हैं और कस्टमर्स को दो ऑप्शन दिए जा रहे हैं . पहला अगर कस्टमर चाहे तो स्टोर में आ कर फोन ले सकता है या घर का ऐड्रेस देकर होम डिलिवरी करा सकता है. कस्टमर को ऑफलाइन बुकिंग के बाद एक मैसेज भेजा जाता है.
रिटेल स्टोर चलाने वाले ने बताया है कि जियो फोन को डिलिवरी 5 से 10 सितंबर के बीच की जाएगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे जियो के एग्जिक्यूटिव ने बताया है और इसके लिए वो श्योर नहीं हैं. रिटेल स्टोर पर हमे बताया गया कि अगर फोन घर डिलिवर कराना है तो पूरे पैसे देने होंगे.
ET की एक रिपोर्ट के मुताबिक प्री बुकिंग के कुछ ही घंटों में 3 मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसके लिए रजिस्टर किया है. हालांकि यह आंकड़ा शाम होने तक बढ़ने की उम्मीद है. कंपनी ने हर हफ्ते रिटेल स्टोर्स पर 500 मिलियन JioPhone उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है.
कनॉट प्लेस टेलीपैथी मोबाइल स्टोर के मोहित अरोड़ा काफी पहले से JioPhone के लिए प्री बुकिंग ले रहे हैं. जियोफोन ऐलान के बाद से हर दिन लगभग 150 लोग इसके बारे में पूछने आते हैं. अभी तक 1,600 से ज्यादा लोगों ने प्री बुकिंग करा ली है. उन्होंने बताया है कि 8 से 12 सितंबर से युनिट्स आ सकते हैं.
कंपनी ने जियो फोन के फीचर्स जारी कर दिए हैं.
इस जियोफोन में वॉयस कमांड्स के जरिए टास्क कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है. इस फोन के साथ केबल दिया जाएगा जिसके जरिए इसके कॉन्टेंट को टीवी में भी देखा जा सकेगा. हालांकि इसके लिए 303 रुपये वाला प्लान लेना होगा.
फिलहाल यह साफ नहीं है कि इस फोन में व्हाट्सऐप चलाया जा सकेगा कि नहीं . हालांकि हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि व्हाट्सऐप के साथ जियो बातचीत कर रही है और आने वाले समय में व्हाट्सऐप का एक खास वर्जन लॉन्च किया जाएगा जो सिर्फ जियोफोन पर चलेगा. हालांकि न तो व्हाट्सऐप और न रिलायंस जियो ने इस पर आधिकारिक तौर पर कुछ भी कहा है.