scorecardresearch
 

Jio Phone की बुकिंग जल्द? यूजर्स को मिल रहे हैं मैसेज

कस्टमर को एक मैसेज मिल है जिसमें लिखा है, ‘JioPhone में दिलचस्पी दिखाने के लिए शुक्रिया. उपलब्ध होने पर हम आपको जानकारी देंगे-टीम जियो’. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है जो वेबसाइट तक ले जाता है.

Advertisement
X
JioPhone
JioPhone

Advertisement

रिलायंस जियो का सबसे सस्ता 4G हैंडसेट JioPhone की बुकिंग दुबारा से शुरू होने वाली है. कंपनी ने इसकी बुकिंग सिर्फ एक बार ली है इसके बाद इसे बंद कर दिया गया. फिलहाल ये फोन उनको भिजवाया जा रहा है जिन्होंने पहले इसके लिए बुकिंग करा ली थी.

गौरतलब है कि कंपनी ने दावा किया है कि पहले चरण के सेल में जियो ने 60 लाख डिवाइस बेचे हैं. कंपनी का अगला टार्गेट 100 मिलियन कस्टमर बनाने का है जिन्होंने आउट ऑफ स्टॉक होने के बाद भी इसमें दिलचस्पी दिखाई है.

अब उन कस्टमर्स को जो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इसके लिए रजिस्टर कर रहे हैं उन्हें एक लिंक के साथ मैसेज भेजा जा रहा है. हालांकि अभी तक कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नहीं कहा है कि दूसरे चरण की सेल कब से शुरू होगी.  

Advertisement

कस्टमर को एक मैसेज मिल है जिसमें लिखा है, ‘JioPhone में दिलचस्पी दिखाने के लिए शुक्रिया. उपलब्ध होने पर हम आपको जानकारी देंगे-टीम जियो’. इस मैसेज में एक लिंक भी दिया गया है जो वेबसाइट तक ले जाता है.

कंपनी के स्टैंड साफ है कि JioPhone से ग्रामीण क्षेत्रों का टार्गेट किया जाएगा या फिर ऐसे लोगों को जो अभी भी 3G यूज करते हैं. इसलिए कंपनी ने JioPhone की डिलिवरी भी ग्रामीण क्षेत्रों से ही शुरू की है. शहरों में अभी भी लोग रिटेल स्टोर्स पर जा कर जियो फोन के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन उन्हें फोन नहीं मिल रहा है.

गौरतलब है रिलायंस जियो ने 0 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ 4G फोन लॉन्च किया था. लेकिन इसके टक्कर में एयरटेल और वोडाफोन ने भी 1,500 रुपये की इफेक्टिव कीमत के साथ फीचर फोन नहीं, बल्कि स्मार्टफोन्स लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं. इसलिए मुमकिन है, इस बार जियो फोन के लिए पिछली बार के मुकाबले कम बुकिंग देखने को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement