scorecardresearch
 

Jio की नई पेशकश, लॉन्च किया ये सस्ता प्लान

रिलायंस जियो ने ये घोषणा की अब जियोफोन यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और 1GB 4G डेटा का उपयोग 28 दिनों के लिए मात्र 49 रुपये देकर कर सकते हैं. साथ ही कंपनी ने जियोफोन के लिए अतिरिक्त डेटा जोड़ने वाले पैक भी लॉन्च किए हैं. जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

रिलायंस जियो ने ये घोषणा की अब जियोफोन यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और 1GB 4G डेटा का उपयोग 28 दिनों के लिए मात्र 49 रुपये देकर कर सकते हैं. साथ ही कंपनी ने जियोफोन के लिए अतिरिक्त डेटा जोड़ने वाले पैक भी लॉन्च किए हैं. जिनकी कीमत 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये हैं.

जियोफोन को पिछले साल जुलाई में जियोम्यूजिक, जियोटीवी और जियोसिनेमा जैसी सेवाओं के साथ लॉन्च किया था. जियोफोन की खूबियों की बात करें तो इसमें वॉयस कमांड्स के जरिए टास्क कर सकते हैं. इसकी स्क्रीन 2.4 इंच की है और इसमें एफएम रेडियो और टॉर्चलाइट दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 4GB की होगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर 32GB तक किया जा सकता है.  इस फोन के साथ केबल दिया जाएगा जिसके जरिए इसके कॉन्टेंट को टीवी में भी देखा जा सकेगा.

Advertisement

इससे पहले ये रिपोर्ट मिली थी कि, पिछले साल की चौथी तिमाही में रिलायंस जियो फोन 27 फीसदी बाजार हिस्सेदारी (बिक्री के आधार पर) के साथ देश का शीर्ष फीचर फोन ब्रांड बन गया है. काउंटरप्वाइंट रिसर्च ने ये जानकारी दी थी.

काउंटरप्वाइंट ने कहा कि 1,500 रुपये मूल्य वाली जियो फोन की आपूर्ति में चौथी तिमाही के अंत में तेजी आई और यह डिवाइस मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने में सफल रही.

काउंटरप्वाइंट के एसोसिएट निदेशक तरुण पाठक ने बताया, 'इस फोन की रिकार्ड बिक्री के प्रमुख कारणों में 60 लाख से ज्यादा प्रीऑर्डर के साथ ही कई फीचर फोन यूजर्स द्वारा इस फोन में अपग्रेड करना रहा.'

पाठक ने कहा, 'ये यूजर्स हमेशा से इसी तरह की डिवाइस इस्तेमाल करते रहे हैं. लेकिन उसी आकार के डिवाइस पर डेटा का इस्तेमाल करने से उन्हें स्मार्टफोन चलाने के लिए ज्यादा सीखने की जरूरत नहीं पड़ी.' इसके साथ ही कंपनी द्वारा जियो फोन को 'मुफ्त' बताने से भी इसकी बिक्री में तेजी आई.

Advertisement
Advertisement