scorecardresearch
 

Jio Prime की वो सभी बातें जो आप जानना चाहते हैं

303 रुपये के अलावा एक 499 रुपये का भी प्लान है जिसमें हर दिन 1GB नहीं बल्कि आपको 2GB डेटा मिलेगा. 303 रुपये वाले प्लान में दिन 1GB ही डेटा मिलेगा.

Advertisement
X
Jio
Jio

Advertisement

आज 1 मार्च है और रिलायंस जियो की प्राइम सर्विस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं. 31 मार्च तक चलने वाले इस रजिस्ट्रेशन में पहली बार यूजर्स को 99 रुपये देने होंगे. इसके बाद हर महीने 303 रुपये देने होंगे. लेकिन इस प्लान में भी कई नए बूस्टर पैक्स हैं. यानी डेटा खत्म हो गया है तो इन्हें ऐक्टिवेट करा सकते हैं.

303 रुपये के अलावा एक 499 रुपये का भी प्लान है जिसमें हर दिन 1GB नहीं बल्कि आपको 2GB डेटा मिलेगा. 303 रुपये वाले प्लान में दिन 1GB ही डेटा मिलेगा.

इसके अलावा प्राइम ऑफर मे ही अधिकतम 10 हजार रुपये वाला प्लान भी है. इसके तहत एक साल के लिए आपको 750GB डेटा दिया जाएगा. 149, 303 और 499 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी और इसमें वॉयस कॉलिंग और रोमिंग अनलिमिटेड होगी.

Advertisement

प्रीपेड प्लान
इन प्लान के अलावा कंपनी ने कई बूस्टर्स भी दे रखे हैं. इनकी शुरुआती कीमत 11 रुपये से है और ये 301 रुपये तक हैं . 11 रुपये में 0.1GB डेटा मिलेगा जबकि 51, 91, 201 और 301 रुपये में क्रमशः 1GB, 2GB, 5GB और 10GB डेटा दिया जाएगा. ये प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए होंगे.

पोस्टपेड प्लान
पोस्टपेड प्लान की बात करें तो प्राइम सर्विस के तहत इसमें तीन प्लान मिलेंगे . पहला प्लान 303 रुपये का है जिसमें हर दिन 1GB डेटा मिलेगा. दूसरा प्लान 499 रुपये का है जिसमें हर दिन 2GB डेटा मिलेगा. जबकि तीसरा प्लान जिसमें 60GB डेटा मिलेगा और इसमें कोई कैपिंग नहीं है. इन तीनों प्लान में लोकल, एसटीडी कॉल और रोमिंग फ्री हैं.

प्रीपेड के लिए टॉप अप्स
1 अप्रैल 2017 से जियो के लिए जब पैसे देने होंगे तो उस समय के लिए कंपनी ने टॉप अप प्लान भी पेश किया है. इसके तहत 10 रुपये शुरूआती टॉप अप से 5000 रुपये तक के टॉप अप हैं. 10 रुपये के टॉप अप में 7.7 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा जबकि 5000 रुपये में 5000 रुपये का फुल टॉकटाइम दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement