scorecardresearch
 

नवंबर में भी Jio ने मारी बाजी, 4G डाउनलोड स्पीड में सबसे आगे

ये अक्टूबर के डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps से कुछ अंश कम है. ये  4G डाउनलोड स्पीड  मायस्पीड ऐप में दूसरे नंबर पर बने हुए वोडाफोन के 9.9Mbps से दोगुनी है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई के मायस्पीड ऐप में जारी डेटा के मुताबिक नवंबर में रिलायंस जियो की औसत 4G डाउनलोड स्पीड  21.8Mbps रही है. ये अक्टूबर के डाउनलोड स्पीड 21.9Mbps से कुछ अंश कम है. ये  4G डाउनलोड स्पीड  मायस्पीड ऐप में दूसरे नंबर पर बने हुए वोडाफोन के 9.9Mbps से दोगुनी है. ट्राई के ऐप में डाउनलोड चार्ट पर जियो लगातार टॉप पर बना हुआ है.

ट्राई के ऐप को पिछले साल के अंत में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा चारों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों को 4G अपलोड स्पीड में पिछले महीने भी बढ़त मिली है. जियो के 21.8Mbps और Vodafone के 9.9Mbps के बाद अगला नंबर Airtel का है जिसकी स्पीड 9.3Mbps रही है. इसके बाद Idea है जिसकी स्पीड 8.1Mbps रही है. पिछले महीने के मुकाबले इस महीने बदलाव देखने को मिला है, पहले आइडिया तीसरे नंबर बना हुआ था और एयरटेल चौथे नंबर पर था.

Advertisement

इसके अलावा जियो ने अपने पोर्टफोलियो में दो नए प्लान्स का जोड़ा है. ये नए प्लान 199 रुपये और 299 रुपये के हैं. कंपनी ने इसे न्यू ईयर प्लान बताया है. इन प्लान में रोजाना डेटा के अलावा वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. हालांकि ये फायदे केवल प्राइम मेंबर्स को ही मिलेंगे. ये दोनों ही प्लान कंपनी की ओर से सीमित बजट वालों के लिए उतारा गया है.

सबसे पहले जियो के 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें हर दिन 1.2GB 4G डेटा दिया जाएगा. इसकी प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की होगी, यानी कुल इसमें 33.6GB डेटा दिया जाएगा. साथ ही वॉयस कॉलिंग, नेशनल रोमिंग, SMS और जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी साथ मिलेगा. डेटा की प्रभावी कीमत समझें तो ये 6 रुपये प्रति GB होती है.

जियो के दूसरे प्लान यानी 299 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसकी भी वैलिडिटी 28 दिनों की ही है. इसमें हर दिन  2GB डेटा दिया जाएगा. ये डेटा खत्म होने के बाद डेटा की स्पीड 128Kbps हो जाएगी. इस प्लान में बाकी फायदे 199 रुपये वाले प्लान की तरह ही होंगे.

Advertisement
Advertisement