scorecardresearch
 

1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस, उठाएं फायदा

जानें जियो की वो कौन सी सेवा है जो 1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी.

Advertisement
X
1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस
1 अप्रैल के बाद भी फ्री रहेगी Jio की ये सर्विस

Advertisement

वैसे तो आप जानते ही हैं कि 31 मार्च के बाद जियो की सारी फ्री सेवाएं बंद हो जाएंगी और 1 अप्रैल से आपको जियो के टॉप अप के लिए पैसे देने होंगे. इसके अलावा आपको इसी महीने 99 रुपये वाला जियो प्राइम मेंबरशिप भी लेना होगा. इसके बाद डेटा के अलावा कॉलिंग, SMS और रोमिंग पूरी तरफ चार्ज फ्री हो जाएगी. लेकिन जियो की एक सेवा ऐसी भी है जो बिना किसी सर्विस प्लान के भी एक्टिव रहेगी है वो है कॉलर ट्यून.

एंड्रायड में वापस आया WhatsApp टेक्स्ट स्टेटस, 24 घंटें में नहीं होगा गायब

कॉलर ट्यून जियो की ऐसी सर्विस है जो 1 अप्रैल के बाद भी फ्री ही रहेगी. कई यूजर्स को इस बात की जानकारी अभी नहीं है. टेलीकॉम कंपनियां कॉलर ट्यून के लिए सर्विस और सॉन्ग दोनों के लिए अलग-अलग चार्ज लेती हैं जो महंगी भी होती हैं. ऐसे में अगर कॉलर ट्यून लगाना पसंद करते हैं और आपके पास जियो की सिम है तो कॉलर ट्यून फ्री में एक्टिवेट कर सकते हैं.

Advertisement

23MP कैमरा और 4GB रैम के साथ भारत में लॉन्च हुआ Nubia Z11 mini S

पता चला कि ये सर्विस सितंबर माह से ही फ्री थी और अप्रैल के बाद भी इसके लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा. हालांकि, अगर कंपनी इसके लिए कोई नया प्लान लेकर आती है तब इसपर चार्ज लग सकता है.

इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए आपको Jio4GVoice ऐप को करना होगा और मैसेज ऑप्शन पर जाकर JT लिखकर जियो सिम से 56789 पर भेजना होगा.

Advertisement
Advertisement