scorecardresearch
 

jio का सिम है तो जल्दी आएंगे बिल, जानें कैसे देखें

अगर करते हैं जियो सिम का यूज तो ऑफर खत्म होने के बाद आपको बिल भी आ सकता है. लेकिन क्या आपको पता है Jio का बिल कैसे देखा जाता है. हम आपको बता रहें हैं कि बिल कैसे देखना है...

Advertisement
X
jio का सिम है तो जल्दी आएंगे बिल, जानें कैसे देखें
jio का सिम है तो जल्दी आएंगे बिल, जानें कैसे देखें

Advertisement

jio सिम के हैपी न्यू इयर ऑफर को खत्म होने में सिर्फ अब कुछ ही दिन बचा हुआ है. इसके बाद यूजर्स के लिए अनलिमिटेड फ्री 4G इंटरनेट और कॉलिंग की सेवा समाप्त हो जाएगी. 31 मार्च के बाद आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए पैसे देने होंगे .जाहिर है पोस्टपेड यूजर्स के लिए बिल भी आने शुरू हो जाएंगे पर कुछ यूजर्स को अभी से बिल आने चालू हो गए हैं. यूजर्स ने इन बिल की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है. तो आपको मालूम होना चाहिए की बिल को कैसे देखना है.

Kwid की जगह लेने आ रही है Maruti Suzuki की नई कार

अभी जियो यूजर्स को इस बात की कोई साफ जानकारी नहीं है कि उनका सिम प्रीपेड है या पोस्टपेड. पर जिनका पोस्टपेड होगा उन्हें बिल भी आएगा तो ऐसे में यूजर्स को बिल देखने की जानकारी होनी चाहिए. तो इसके लिए आपको My Jio ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टाल करना होगा. फिर इंल्टाल हूए ऐप पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही फ्रंट में आपको Sign In नजर आएगा जिसे आपको Skip करना होगा.

Advertisement

Jio ने वैलेंटाइन के मौके पर इन टेलीकॉम कंपनियों को दिया ये तोहफा!

Skip Sign In करते ही आप ऐप में लॉगइन हो जाएंगे. जिसके बाद आप बिल देख सकते हैं. जब तक न्यू इयर ऑफर चल रहा होगा तब तक बिल शून्य दिखाई देगा. उसके बाद आप बिल को My bill में जाकर देख सकते हैं. इसे डाउनलोड भी किया जा सकता है.

Advertisement
Advertisement