scorecardresearch
 

क्रिसमस के बाद Jio धमाका, पेश किया नया सरप्राइज ऑफर

रिलायंस जियो ने पिछले महीने ट्रिपल कैशबैक ऑफर पेश किया था. इसकी तारीख को दो बार विस्तार भी दिया गया था. हालांकि ये ऑफर 25 दिसंबर को समाप्त कर दिया गया. लेकिन जियो ने इस बार फिर सरप्राइज कैशबैकऑफर पेश किया है, जो पिछले ऑफर से मिलता जुलता है. इस बार 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 3,300 रुपये कैशबैक के तौर पर मिलेगा.

Advertisement
X
जियो का नया ऑफर
जियो का नया ऑफर

Advertisement

रिलायंस जियो ने पिछले महीने ट्रिपल कैशबैक ऑफर पेश किया था. इसकी तारीख को दो बार विस्तार भी दिया गया था. हालांकि ये ऑफर 25 दिसंबर को समाप्त कर दिया गया. लेकिन जियो ने इस बार फिर सरप्राइज कैशबैकऑफर पेश किया है, जो पिछले ऑफर से मिलता जुलता है. इस बार 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 3,300 रुपये कैशबैक के तौर पर मिलेगा.

सरप्राइज कैशबैक ऑफर का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को कम से कम 399 रुपये का रिचार्ज कराना होगा. बदले में कंपनी 400 रुपये का मायजियो कैशबैक वाउचर देगी. दरअसल ये 50 रुपये के 8 वाउचर होंगे. ग्राहक अमेजन पे, पेटीएम और मोबिक्विक जैसे डिजिटल वॉलेट का इस्तेमाल करके 300 रुपये तक का फायदा उठा सकेंगे. इसके अलावा जियो ने ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ भी साझेदारी की है और इन प्लेटफॉर्म के साथ इस्तेमाल करने के लिए 2,600 रुपये तक डिस्काउंट वाउचर मिलेगा. इस ऑफर की वैलिडिटी 15 जनवरी 2018 तक है.

Advertisement

आप अगर माय जियो ऐप से 399 रुपये या इससे ज्यादा का रिचार्ज करते हैं, तो इसमें 300 रुपए का कैशबैक जियो के वॉलेट में मिलगा और 50-50 रुपये के 8 वाउचर माय जियो ऐप में मिलेंगे. इन वाउचर्स का इस्तेमाल आगे रिचार्ज के लिए किया जा सकता है. अगर आप आगे 399 या इससे ज्यादा का रिचार्ज करेंगे तो 50 रुपये का इन वाउचर्स में से एक वाउचर लगा सकते हैं. एक रिचार्ज पर केवल एक ही वाउचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.

इसके अलावा शॉपिंग वाउचर्स की बात करें तो  जूमकार पर 20 फीसदी या 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. OYO से होटल बुकिंग पर 30 फीसदी डिस्काउंट और 50 फीसदी OYO मनी कैशबैक मिलेगा. पेटीएम मॉल के इलेक्ट्रॉनिक्स से 10,000 रुपये तक की शॉपिंग करने पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा. बिग बास्केट से कम से कम 600 रुपये की शॉपिंग पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा. जियोनी से कम से कम 1,500 रुपये की शॉपिंग पर 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा. यात्रा से फ्लाइट का टिकट लेने पर 1,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement