दिवाली के दिन से ही रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में बदलाव कर दिया. दरअसल धन धना धन ऑफर के तहत मिलने वाले टैरिफ महंगे कर दिए गए. कुछ प्लान में ज्यादा डेटा दिए गए. कुल मिला कर दिवाली के दिन से कस्टमर्स के लिए जियो पहले जैसा नहीं रहा और प्लान में बदलाव कर दिए गए. फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट के मुताबिक जियो टैरिफ की हालिया बढ़ोतरी से कंपनी का एवरेज रेवेन्य 20 फीसदी तक बढ़ेगा और ये टेलीकॉम सेक्टर के पॉजिटिव है.
हालांकि Credit Suisse की रिपोर्ट में कहा गया है कि जियो के नए टैरिफ अब भी पहले टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जाने वाले प्लान से सस्ते हैं. इतना ही नहीं पहले टेलीकॉम कंपनियों के प्लान से अब के जियो प्लान 65 फीसदी सस्ते हैं.
फिलिप कैपिटल की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर 399 रुपये के प्लान की वैलिडिटी को 84 दिनों से घटा कर 70 दिन तक कर दिया है. इससे कंपनी के लिए एवरेज रेवेन्य प्रति यूजर (ARPU) में 20 फीसदी को बढ़ोतरी होगी. इससे पहले 399 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब इसके लिए 459 रुपये देने होंगे’
इस रिपोर्ट में कहा गया है, ‘हमने पाया है कि जियो अपने नेटवर्क और प्रोडक्ट क्वॉलिटी के मामले में आगे बढ़ रही है और एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर की बढ़ोतरी बनी रहेगी, क्योंकि जियो द्वारा ऑफर किए गए प्लान अभी भी मौजूदा टेलीकॉम ऑपरेटर्स से काफी आगे हैं’
कुल मिला कर इस रिपोर्ट में ये बात सामने आ रही है कि भले ही रिलायंस जियो ने अपने टैरिफ में बदलाव करके थोड़े महंगे किए हैं, लेकिन अभी भी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों पर प्रेशर बरकरार है. दूसरी कंपनियां रिलायंस जियो की फ्री सर्विस और सस्ते टैरिफ की वजह से दबाव में हैं.
हाल ही में जियो ने अपने कुछ टैरिफ में बदलाव किए हैं.
ज्यादातर प्लान की कीमतें बढ़ाई गई हैं और वैलिडिटी कम कर दी गई हैं. उदाहरण के तौर पर 84 दिन तक हर दिन 1GB 4G डेटा पाने के लिए आपको 549 रुपये देना होगा, लेकिन यही प्लान पहले 399 रुपये का था. इसके साथ ही कंपनी ने 301 और 349 रुपये के प्लान को खत्म कर दिया गया है.
दरअसल जियो अब 399 रुपये वाले धन धना धन प्लान की कीमत बढ़ाई जा रही है . जियो प्राइम पोस्टपेड कस्टमर्स के लिए दो प्लान हैं फिलहाल. पहला 309 रुपये का है जिसमें हर महीने 30GB डेटा मिलता है जबकि 509 रुपये के प्लान में 120GB डेटा मिलता है.
पहले 399 रुपये में जो प्लान मिलता था अब उसके लिए आपको 459 रुपये देने होंगे. इस प्लान के तहत 84GB डेटा दिया जाएगा और इसकी वैलिडिटी भी 84 दिन की होगी. हर दिन कस्टमर्स सिर्फ 1GB ही डेटा यूज कर सकते हैं.
149 रुपये वाले प्लान के साथ थोड़ा डेटा बढ़ाया गया है. इसकी वैलिडिटी 28 दिन की ही है, लेकिन इसके साथ कस्टमर्स को अब 4.2GB डेटा दिया जाएगा. 399 रुपये के प्लान में अब 70 दिन की ही वैलिडिटी दी जाएगी और हर दिन 1GB डेटा यूज कर पाएंगे. डेटा खत्म होने के बाद आपको स्लो स्पीड मिलेगी.