scorecardresearch
 

Jio ने अपने इस ऐप में दिया WhatsApp का ये फीचर

JioTV ऐप में picture in picture मोड दिया जा रहा है जैसा वॉट्सऐप में दिया गया था. इस फीचर के तहत बिना वीडियो बंद किए ही आप दूसरे ऐप्स को यूज कर सकेंगे.

Advertisement
X
Representational Image
Representational Image

Advertisement

Jio TV ऐप गूगल प्ले स्टोर पर काफी पॉपुलर है. जियो यूजर्स को इसकी सब्सक्रिप्शन फ्री दी जाती है. इस ऐप पर 650 चैनल्स मिलते हैं और इसके साथ एडिशनल डिज़्नी की सब्सक्रिप्शन भी है. अब यह ऐप अपडेट किया गया है और इसमें कई नए फीचर्स मिल रहे हैं. इसमें एक खास फीचर Picture in picture मोड दिया गया है. आपको बता दें कि ऐसा ही फीचर हाल ही में WhatsApp पर भी आया है.

दरअसल ये फीचर स्मार्टफोन में मल्टी टास्किंग के फायदेमंद होता है. PiP मोड के तहत अभी जैसे आप वॉट्सऐप पर कोई यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं वैसे ही इस ऐप के साथ भी होगा. वीडियो प्लेबैक के लिए इस फीचर से आप दो काम एक साथ कर सकते हैं. वॉट्सऐप पर भी आप यूट्यूब वीडियो देखते हुए चैटिंग भी कर सकते हैं.

Advertisement

JioTV ऐप में दिया जाने वाला PiP मोड थोड़ा अलग है. जियो टीवी के फीचर के साथ यूजर्स दूसरे ऐप को यूज करते करते ही लाइव टीवी शो स्मार्टफोन में देख सकते हैं. इसे आप ऐसे समझें – अगर आप इस ऐप पर वीडियो चला रहे हैं और आपको वॉट्सऐप पर चैटिंग करनी है या फेसबुक यूज करना है तो बिना वीडियो बंद किए हुए आप ऐसा कर सकते हैं. स्क्रीन पर एक फ्लोटिंग विंडो में वीडियो चलता रहेगा और आप दूसरे ऐप्स यूज कर पाएंगे.

JioTV ऐप में ये फीचर तब ही काम करेगा जब आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन में Android 8.0 या इससे ऊपर का वर्जन दिया गया है. अगर आप यूज करते हैं तो आपको नए फीचर के लिए गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को अपडेट करना होगा. इसके बाद आप इस ऐप में PiP मोड यूज कर पाएंगे और ये आपकी मल्टी टास्किंग के लिए अच्छा होगा.

Advertisement
Advertisement