scorecardresearch
 

Jio VS Airtel: जानें इस प्लान में कौन है बेहतर

भारती एयरटेल के पास 549 रुपये वाला प्लान है. जो रिलायंस जियो के नए 509 रुपये वाले प्लान की तरह ही है, जिसे कल ही पेश किया गया. एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान सभी एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए वैलिड है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता है. यानी एयरटेल कुल 84GB डेटा पूरी वैलिडिटी के दौरान मुहैया कराएगा.

Advertisement
X
Jio Vs Airtel
Jio Vs Airtel

Advertisement

भारती एयरटेल के पास 549 रुपये वाला प्लान है. जो रिलायंस जियो के नए 509 रुपये वाले प्लान की तरह ही है, जिसे कल ही पेश किया गया. एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान सभी एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों के लिए वैलिड है. इसमें 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा दिया जाता है. यानी एयरटेल कुल 84GB डेटा पूरी वैलिडिटी के दौरान मुहैया कराएगा.

पूरी तरह से इस प्लान को देखें तो एयरटेल अब इस प्लान में प्रतिदिन 3GB डेटा , अनलिमिटेड वॉयस कॉल और प्रतिदिन 100SMS दे रहा है. इसी तरह अगर इस प्लान को रिलायंस जियो के बदलाव किए गए 509 रुपये वाले प्लान के साथ देखें तो जियो भी प्रतिदिन 3GB डेटा ही मुहैया करा रहा है और कॉलिंग और SMS भी शामिल हैं.

पहले जियो इस प्लान में 49 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा मुहैया कराता था, लेकिन कंपनी ने कल इस प्लान में बदलाव किया. इससे ये प्लान एयरटेल के जैसा हो गया. एयरटेल ने दिसंबर 2017 में 549 रुपये वाले प्लान को अपडेट कर प्रतिदिन 2.5GB डेटा से बढ़ाकर प्रतिदिन 3GB डेटा कर दिया था. हालांकि दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है. लेकिन महत्वपूर्ण बात ये है कि जियो का ये प्लान एयरटेल की तुलना में थोड़ा सस्ता है.

Advertisement

इसके अलावा जियो के छोटे रिचार्ज की बात करें तो कंपनी के पास 19 रुपये, 52 रुपये और 98 रुपये के प्लान्स हैं. 19 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है और इसमें 0.15GB डेटा दिया जाएगा, 52 रुपये वाला प्लान 7 दिनों के लिए वैलिड होगा, जिसमें 1.05GB डेटा दिया जाएगा और 98 रुपये प्लान की वैलिडिटी 14 दिनों की होगी, जिसमें 2.1GB डेटा दिया जाएगा. इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉल, जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और SMS का भी फायदा मिलेगा.

Advertisement
Advertisement